रोहित शर्मा ने पलक झपकते ही पहन ली टीम इंडिया की जर्सी, डेविड वॉर्नर ने लगा दिया 'कॉपी' करने का आरोप- Video

T20 World Cup: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी पलंग पर रखकर पलक झपकते ही पहन लेते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा ने पलक झपकते ही पहन ली टीम इंडिया की जर्सी

T20 World Cup: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी पलंग पर रखकर पलक झपकते ही पहन लेते हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. हिट मैन शर्मा ने इंस्टाग्राम पर  नई रील बनाई है जिसमें वो ऐसे कारामात करते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो को देखकर फैन्स और क्रिकेटर भी रिएक्ट कर रहे हैं. लेकिन डेविड वॉर्नर (David Warner) ने रोहित के इस वी़डियो को देखकर 'कॉपी' करने का आरोप लगा दिया है. वॉ़र्नर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'आप मेरी टिकटोक स्टाइल कॉपी' कर रहे हैं. वॉर्नर के अलावा चहल ने भी रोहित के इस वीडियो पर कमेंट किया और 'poor bed' लिखकर ट्रोल किया है. 

Steve Smith ने हवाई छलांग लगाकर नामुमकिन कैच को बना दिया आसान, ICC ने भी किया रिएक्ट, देखें Video

Advertisement

बता दें कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में भारत की ओर से नहीं खेले थे. उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में रोहित खेलेंगे और बड़े मैच से पहले पूरजोर तरीके से तैयारी करेंगे.

Advertisement

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा. इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में भारत की ओर से ओपनिग ईशान किशन और केएल राहुल ने की थी. दोनों ने तेज शुरूआत कर इंग्लैंड गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी. ईशान ने 70 रन औऱ केएल राहुल ने 51 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IEng vs Ind warm-up: पहले वॉर्म-अप मैच में ही भुवनेश्वर ने खुद पर खड़े कर लिए ये 3 सवाल
ऑयरलैंड के कर्टिस कैंफर हैट्रिक को भी पार कर गए, विश्व कप इतिहास में कोई ऐसा नहीं कर सका Video
T20 World Cup: शेन वॉर्न ने चुनी अपनी ऑस्ट्रेलियाई फाइनल XI, फैंस से पूछे ये 2 सवाल'
T20 World Cup: हार्दिक ने बयां किया धोनी के साथ रिश्ता, बुरे दिनों में माही ने ऐसे की मदद

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. सुपर 12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम आपस में भिड़ने वाली है. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत 2007 में भी आईसीसी के इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. इस बार भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. बता दें कि बतौर टी-20 कप्तान कोहली का यह आखिरी टूर्नामेंट है.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University पर Supreme Court के फैसले को समझें आसान भाषा में | AMU | NDTV India