बिहार चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर अब तक बातचीत फाइनल नहीं हो सकी है. तेजस्वी यादव राहुल गांधी र खरगे से बिना मिले ही दिल्ली से पटना वापस लौट गए. आरजेडी कांग्रेस को 60 से 61 सीटें देने को राजी है, लेकिन सीटों के चयन पर मतभेद बना हुआ है.