बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय हो गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी को 135, कांग्रेस को 61, वीआईपी को 16 और वाम दलों को 29 से 31 सीटें दी गई हैं. सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का सीएम चेहरा होंगे. कांग्रेस ने उनके नाम पर सहमति जताई है.