'इससे अच्छा पतंग ही उड़ा लेता', प्रैक्टिस मैच में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, अब फैंस ले रहे हैं मौज

Rohit Sharma Got Out On 16 Runs In Practice Match: रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन प्रैक्टिस मैच में भी जारी है. यहां मुंबई में शिरकत करते हुए वह महज 16 रन बनाकर आउट हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit sharma

Rohit Sharma Got Out On 16 Runs In Practice Match: मौजूदा समय में टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे 'हिटमैन' शर्मा का जलवा अब कप्तानी में भी नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि कई लोग उनसे कप्तानी छीनने की बात कर रहे हैं. लगातार आलोचकों के निशाने पर चल रहे रोहित शर्मा का खराब लक घरेलू क्रिकेट में भी जारी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद रोहित ने घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने का फैसला लिया है. उससे पहले वह मुंबई में प्रैक्टिस मैच में हिस्सा ले रहे हैं. जहां वह पहले मुकाबले में महज 16 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

प्रैक्टिस मैच में भी रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बाद कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. @iamamitvasu नाम के फैन ने लिखा है, 'मकर संक्रांति पर टाइम पास करने आया था वो. इससे अच्छा पतंग ही उड़ा लेता.'

Advertisement

@Sunny29548707 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'यह कोई मजाक की बात नहीं है. आपको उनकी सराहना करनी चाहिए. कम से कम वह अभ्यास के लिए तो आए.'

Advertisement
Advertisement

@jatin_sharma_22 नाम के शख्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है, '16 रन बनाए तो बनाए कैसे?'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे रोहित 

टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी. मगर वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. टीम के लिए उन्होंने वहां कुल तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच वह पांच पारियों में केवल 31 रन ही बना पाए थे. जिसके बाद उन्हें आखिरी मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- इस भारतीय कप्तान की अगुवाई में बना था गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने का नियम, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana News: 26/11 हमले के वक्त क्या कर रहे थे NDTV रिपोर्टर? | NDTV India
Topics mentioned in this article