IND vs SA 1st Test : भारतीय प्लेइंग XI में मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे मिलेगा मौका, Rohit Sharma ने दिया जवाब

Rohit Sharma IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. बॉक्सिंग टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज का आगाज करना चाहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Rohit Sharma on Prasidh Krishna vs Mukesh Kumar

Rohit Sharma IND vs SA: सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test)  के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात की और आगे की रणनीति को लेकर अपनी राय रखी. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार रोहित प्रेस के सामने बात करने आए थे. वहीं, रोहित ने पहले टेस्ट में भारतीय इलेवन कैसा रहेगा इसपर भी अपनी राय रखी. खासकर रोहित ने मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बात की है. यहां जानिए प्रेस कांफ्रेंस की अहम बातें.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कोहली और गिल को लेकर लिया यह फैसला

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया

Advertisement

Advertisement

टेस्ट सीरीज को लेकर बोले रोहित , शमी को हम मिस करेंगे.
रोहित ने टेस्ट सीरीज को लेकर बात की और कहा,  "यह बेहद अहम टेस्ट सीरीज. हमने यहां कभी कोई सीरीज नहीं जीती है.' यह हमारे लिए बड़ा अवसर है. पिछली दो बार हम करीब आये थे. इससे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साह और प्रोत्साहन मिलता है. यहां हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पूरा उम्मीद है कि इस बार भी हमारे गेंदबाज बेहतरीन खेल दिखाएंगे. यहां सिर्फ तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है.  इसके अलावा रोहित ने बतौर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका में खेलना कैसा रहता है इसपर भी बात की और कहा,  "बल्लेबाज के रूप में साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी करना हमेशा एक चुनौती होती है. यह बल्लेबाजी के लिए सबसे कठिन जगह है. मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं." वहीं, रोहित ने आगे कहा, "पिछले पांच सात साल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है, मोहम्मद शमी को हम बहुत मिस करेंगे लेकिन युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे.  हालांकि ये आसन नहीं होगा."

Advertisement

केएल राहुल को लेकर बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर बात की और खासकर विकेटकीपर के तौर पर उनके योगदान पर अपनी राय रखी, रोहित ने कहा कि, "जिस तरह से केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की थी वह कमाल का था. उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और विकेटकीपर के तौर पर  प्रभावशाली थे. यह हमें मध्यक्रम में एक मजबूत बल्लेबाज को खिलाने का विकल्प भी देता है. जब वह वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो ज्यादातर चीजें सही रहती है. वह स्थिति को जानते हैं और जानते हैं कि कैसे बल्लेबाजी करनी है. मुझे पता नहीं कि वो विकेटकीपर के तौर पर खुद को कितना आगे ले जाते हैं लेकिन जब तक वो इस भूमिका में हैं मुझे पूरा उम्मीद है कि वो अच्छा ही करेगा". 

Advertisement

टेस्ट सीरीज में जीत, वर्ल्ड कप में मिली हार के जख्म को भर पाएगा, इसपर रोहित ने दिया जवाब

रोहित ने इस सवाल का भी जवाब दिया और अपने ही अंदाज में सबके सामने बात रखी, हिट मैन ने कहा, "देखिए, यहां पर हम टेस्ट नहीं जीते हैं और यदि हम टेस्ट सीरीज जीतते तो यह यकीनन बड़ी बात होगी लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार  और इस टेस्ट सीरीज में जीत  उस हार की भरपाई करेगी या नहीं लेकिन हां हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं. हम यहां जीतने के लिए आए हैं. हम चाहते हैं कि कुछ तो बड़ा हम जीत हासिल करें. हम टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी तैयार हैं."

मुकेश और प्रसिद्ध में किसे मिलेगा इलेवन में मौका

पहले टेस्ट में मुकेश कुमार या फिर प्रसिद् कृष्णा में से किसे मौका मिलेगा. इसको लेकर भी रोहित ने बात की औऱ कहा कि, "हमने अभी कुछ तय नहीं किया है. हम इसपर बात कर रहे हैं कि परिस्थिति के हिसाब से हमें किस तरह का सेटअप पहले टेस्ट में चाहिए, मुकेश ने यकीनन प्रभावित किया है. लेकिन हम देखना चाहेंगे कि पिच की स्थिति क्या है, यह सब हम बाद में फैसला करेंगे. लेकिन हम 75 फीसदी इस बात की चर्चा कर चुके हैं. इसके बाद हमारी मीटिंग होनी है .वहां हम इस बारे में आखिरी फैसला कर लेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Traffic Jam से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत, Anand Vihar-Apsara Border Flyover का हुआ उद्घाटन