Video: मुंबई की पहली जीत के बाद रोहित ने हार्दिक पंड्या को लगाया गले, आकाश अंबानी का रिएक्शन वायरल

Rohit Sharma vs Hardik Pandya: मुंबई की ओर से रोहित शर्मा (27 गेंद पर 49 रन) और ईशान किशन (23 गेंद पर 42 रन) भले ही अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए लेकिन उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित ने हार्दिक को लगाया गले से (Akash Ambani Nita Ambani)

Rohit Sharma vs Hardik Pandya: दिल्ली को 29 रन से हराकर मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल की, लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई की टीम पहली जीत हासिल करने में सफल रही. मुंबई को मिली जीत के बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी और उनकी माता नीता अंबानी का रिएक्शन (Akash Ambani Nita Ambani) देखने लायक था. दोनों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वहीं, जब मुंबई ने जीत हासिल की तो रोहित शर्मा ने अपने नए कप्तान हार्दिक पंड्या को गले से लगाया. रोहित और हार्दिक के चेहरे पर संतुष्टि के भाव झलक रहे थे. दरअसल, काफी समय से यह चर्चा चल रही थी कि रोहित और हार्दिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन पहली जीत के बाद दोनों के बीच किसी तरह की कोई मननुटाव नजर नहीं आया. 

बता दें कि पंड्या को पिछले तीन मैच में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच के दौरान ऐसा नहीं हुआ. फैन्स भी मु्बई की जीत के बाद काफी खुश दिखे, बता दें कि मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी और 234 रन बनाए थे, जिसके बाद दिल्ली की टीम 205 रन ही बना सकी.  

Advertisement

ये भी पढ़े-  सैम कुरेन के "Dream T20 hat-Trick" में कोहली का नाम नहीं, इन तीन बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट

Advertisement

Advertisement

मुंबई की ओर से रोहित शर्मा (27 गेंद पर 49 रन) और ईशान किशन (23 गेंद पर 42 रन) भले ही अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए लेकिन उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उनके आउट होने के बाद टिम डेविड (21 गेंद पर नाबाद 45 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (33 गेंद पर 39 रन) और शेफर्ड ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली. शेफर्ड ने एनरिक नोर्किया (65 रन देकर दो विकेट) के पारी आखिरी ओवर में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन बटोरे.अक्षर पटेल दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर दो विकेट लिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel PM Benjamin Netanyahu की काहिरा यात्रा ने जगाई Ceasefire की उम्मीद | Hamas | War