"संघर्ष के दिनों में रोहित ने दूध के पैकेट तक सप्लायी किए हैं", पूर्व क्रिकेटर का खुलासा

आज जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मुकाम है, वह बताता है कि भारतीय कप्तान ने कहां से लेकर कहां तक का सफर तय किया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक में शुमार किए जाते हैं. गाड़ी, बंगला और मोटा बैंक-बैलेंस सहित तमाम चीजें रोहित के पास हैं, लेकिन रोहित ने एक समय ऐसा भी देखा है, जब उनके पास अपनी किट (खेलने का सामान) जुटाने तक के भी पैसे नहीं होते थे.  और इन्हें जुटाने के लिए वह दूध के पैकेट तक घरों में सप्लायी करते थे. यह खुलासा भारत के लिए खेल चुके लेफ्टी स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने "जियो सिनेमा" के एक शो में किया.

SPECIAL STORIES:

BCCI Central Contract: इन खिलाड़ियों की हुई हमेशा के लिए छुट्टी, लेकिन यह दिग्गज प्लानिंग में बरकरार

IPL 2023: "16 करोड़ रुपये बर्बाद", बेन स्टोक्स की इस खबर पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

"चोटिल बुमराह को करोड़ों, लेकिन इस युवा को कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं", भड़के फैंस ने उठाए सवाल

ओझा ने शो में कहा, जब मैं पहली बार राष्ट्रीय अंडर-15 कैंप में पहली बार रोहित से मिला, तो वह बहुत ही स्पेशल खिलाड़ी था. शिविर में मैं उनके खिलाफ खेला और उनका विकेट भी लिया. उन्होंने कहा कि नैसर्गिक रूप से रोहित मुंबई टाइप लड़का है, जो ज्यादा नहीं बोलता, लेकिन जब खेलता है, तो बहुत ही आक्रामक रवैया दिखाता है. ओझा बोले कि वास्तव में मैं बहुत ही हैरान था कि जब हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे, तो वह मेरे साथ क्यों इतना आक्रामक हो रहा था. लेकिन उसके बाद हमारी दोस्ती मजबूत होना शुरू हो गयी. 

पूर्व लेफ्टी स्पिनर ने कहा कि रोहित एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते थे. और मुझे याद है कि जब हम आपस में बात कर रहे थे कि उनकी क्रिकेट किट का बजट कितना सीमित था, तो वह इस बात को लेकर काफी भावुक हो गया. ओझा आगे बोले कि वास्तव में वह दूध के पैकेट डिलिवर किया करता था और यह काफी पहले की बात है. ऐसा उन्होंने अपनी क्रिकेट किट खरीदने के लिए किया. मुझे यह देखकर बहुत ही गर्व होता है कि हमारी यात्रा कैसे शुरू हुयी और अब हम कहां पहुंच गए हैं.

Advertisement

याद दिला दें कि रोहित ने साल 2007 में भारत के लिए करियर का आगाज किया था, लेकिन वह नियमित अंतराल में टीम से अंदर-बाहर होते रहे. रोहित को साल 2011 में हुए विश्व कप टीम में भी नहीं चुना गया था, लेकिन उसके बाद से रोहित ने जब से  पारी की शुरुआत करना शुरू किया, तब से वह एक अलग ही ग्रुप के बल्लेबाज बन गए. और आज जिस मुकाम पर वह हैं, वह सभी के सामने है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?