Priyansh Arya: 'मैंने आज तक..', प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी देख हैरत में हैं रिकी पोंटिंग, ऐसा बयान देकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Ponting To Priyansh Arya: प्रियांश आर्य ने सीएसके के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting big Statement on Priyansh Arya

Ricky Ponting To Priyansh Arya:  पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ (IPL) 2025 के 22वें मैच में 39 गेंद पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया था. उन्होंने महज 42 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली, प्रियांश आर्य आईपीएल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने और साथ ही संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज भी बने थे. इसके अलावा प्रियांश आर्य अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. उनकी पारी ने विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी थी. वहीं, अब PBKS के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने  उनकी आतिशी पारी को देखकर कहा है कि "उन्होंने ऐसी पारी इससे पहले कभी नहीं देखी थी." 

रिकी पोंटिंग ने प्रियांश आर्य की बहुत प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि, "प्रियांश की पारी के बारे में मैं दो बातें बताना चाहता हूं. पिछले मैच में आप पहली गेंद पर आउट हो गए थे और फिर भी आज उसने पहली गेंद पॉइंट के ऊपर से 100 मीटर की दूरी पर छक्का लगाकर धमाका किया. यह उस रवैये के बारे में बहुत कुछ कहता है जो हम सभी चाहते हैं."

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "आपने सभी के सामने वह रवैया दिखाया है.  पिछले मैच में चाहे जो भी हुआ हो, आप अपने खेल पर डटे रहे." पोंटिंग ने इसके अलावा आगे कहा, "मैंने क्रिकेट में बहुत सी पारियां देख चुका हूं. मैंने आज रात जो देखा, उससे बेहतर पारियां मैंने कहीं नहीं देखीं. यह कमाल का था". 

Advertisement

बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 250 के करीब की स्ट्राइक रेट से सात चौके और नौ छक्के लगाए, दूसरे छोर पर विकेट गंवाने के बावजूद, प्रियांश ने धीमी गति नहीं दिखाई और लगभग हर गेंद पर बाउंड्री लगाकर सीएसके बल्लेबाजों के होश उड़ा कर रख दिए. 

Advertisement

बता दें कि घरेलू सर्किट में प्रभावित करने के बाद ऑक्शन में तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदे गए प्रियांश ने अपने चौथे आईपीएल मैच में ही 103 रन की तूफानी पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक चार मैच में 39.50 की औसत और 210.66 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। उनके 11 छक्कों ने उन्हें आईपीएल 2025 के शीर्ष ‘पावर हिटर' में शामिल किया है।

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Congress के साथ बैठक खत्म होने के बाद क्या बोले Tejashwi Yadav? | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article