मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, बाबर आजम- शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह को पछाड़कर T20I में मचाई खलबली

Mohammad Rizwan Most SIXES for Pakistan in T20I cricket, भले ही चौथे टी-20 में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मोहम्मद रिजवान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NZ vs PAK T20I: मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास

Mohammad Rizwan record:  न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. भले ही पाकिस्तान की टीम को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तान के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया है. रिजवान ने चौथे टी-20 में 63 गेंद पर 90 रन की नाबाद पारी खेलकर तहलता मचा दिया. अपनी 90 रन की तूफानी पारी में रिजवान ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. रिजवान ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया. रिजवान टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में कुल 81 छक्का  लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वहीं, ऐसा कर रिजवान ने मोहम्मद हफीज और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पछाड़ दिया है. हफीज ने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 76 छक्का लगाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, अफरीदी ने 73 छक्का अपने टी-20 इंटरनेशनल में लगाए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह.." भारतीय गेंदबाज के वीडियो देख तैयारी कर रहा इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी

Advertisement

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने अबतक 59 छक्के लगाए हैं. वहीं, रिजवान ने युवराज सिंह को भी इस मामले में पछाड़ दिया है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 74 छक्के लगाए थे. इसके अलावा बात करें टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के रिकॉर्ड के बारे में तो, रोहित इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 190 छक्का लगा चुके हैं. 

Advertisement

T20I में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक छक्के: (Most Six in T20I for Pakistan)
मोहम्मद रिज़वान 81*
मोहम्मद हफीज 76 रन
शाहिद अफरीदी  73 रन
शोएब मलिक 9 रन
बाबर आजम 55* रन

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण

Advertisement

रिजवान की पारी गई बेकार

चौथे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 63 गेंद पर 90 रन की पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे. मैच में बाबर आजम ने 19 रन बनाए. वहीं, दूसरी ओर कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 44 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी तो वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंद पर 70 रन बनाकर कीवी टीम को आसानी के साथ मैच जीता दिया.कीवी टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही ,अब सीरीज का आखिरी मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए सीरीज में पूर्ण सफाया से बचने के लिए आखिरी  मैच को हर हाल में जीतना होगा. 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: अपने 10 साल के कार्यकाल में अपना सियासी हुनर भी दिखाया
Topics mentioned in this article