लखनऊ पर दबाव बनाने वाले Harshal Patel बनना चाहते हैं 'डेथ ओवर विशेषज्ञ'

आखिरी के दो ओवर में हर्षल पटेल की सूझबूझ भरी गेंदबाजी ने लखनऊ की टीम को दबाव में डालने का काम किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 'डेथ ओवर विशेषज्ञ' की अपनी उपाधि के साथ पूरा न्याय किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हर्षल पटेल ने अपने आखिरी दो ओवर में सिर्फ 8 रन दिए
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आखिरी ओवरों में गेंदबाजी से घबराते नहीं है बल्कि उनका कहना है कि मैच दर मैच वह इन अत्यधिक दबाव वाले पलों का सामना करना चाहते हैं. घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलने वाले पटेल ने डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी की विविधता का बखूबी प्रयोग किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उन्होंने 'डेथ ओवर विशेषज्ञ' की अपनी उपाधि के साथ पूरा न्याय किया. 

यह भी पढ़ें: Video: विराट कोहली के इस क्लासिक शॉट पर 'दादा' भी हुए इम्प्रेस, सौरव गांगुली का ये रिएक्शन हुआ वायरल

उन्होंने लखनऊ पर 14 रन से मिली जीत के बाद कहा, "मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा या नहीं, मैं नहीं जानता और मैं नहीं कह सकता. लेकिन मैं इस तरह के हालात से बार बार गुजरना चाहता हूं. इसमें कोई शक नहीं."

उन्होंने कहा, "पिछले दो तीन साल से मुझे इसका इंतजार था. मैं हरियाणा के लिए आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करता रहा हूं और इसे बड़े स्तर पर करना चाहता था. मैं खुद को उन हालात में बार-बार देखना चाहता हूं. कई बार अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा तो कई बार नहीं भी होगा."

पटेल ने कहा, "कई मैचों में पराजय भी हाथ लगेगी लेकिन चलता है. बस चुनौतियों से कतराना नहीं है."

पटेल ने लखनऊ के खिलाफ दो ओवरों में सिर्फ आठ रन दिए. उन्हें 18वें ओवर में गेंद सौंपी गई तब लखनऊ को 41 रन बनाने थे. उस वक्त क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस थे.

पटेल ने कहा, "मैं नर्वस था. इस तरह के समीकरण पर कोई भी नर्वस होगा. मैंने सोचा कि वाइड यॉर्कर से काम नहीं चलेगा. इन बल्लेबाजों का विकेट लेना है और स्टोइनिस सीमा पर कैच दे बैठे." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने एलिमिनेटर में हार के बताए कई कारण, कहा- लेकिन इसके बावजूद हम..

आते ही एक छक्का लगा चुके मार्कस स्टोइनिस को हर्षल पटेल ने 17.3 ओवर में अपनी गेंद का शिकार बनाया. अपने 4 ओवर से स्पेल में पटेल ने 6.20 की इकोनॉमी के साथ सिर्फ 25 रन दिए. आखिरी के दो ओवर में हर्षल पटेल की सूझबूझ भरी गेंदबाजी ने लखनऊ की टीम को दबाव में डालने का काम किया. इस बात को एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने खुद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा. 

Advertisement

राहुल ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हमने चौके छक्के लगाने की कोशिश नहीं की लेकिन बीच के ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. हर्षल के दो ओवरों ने हम पर दबाव बना दिया. उसने दो ओवर में आठ ही रन दिए."

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Jasprit Bumrah New Record: IND vs AUS Test Match में बुमराह ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड