आखिरकार भारत और आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ वह रिकॉर्ड बना ही दिया, जो वह पिछले मैच में चूक गए और जिसका इंतजार उनके चाहने वाले पिछले लंबे समय से कर रहे थे. दरअसल विराट को पिछले मैच में टी20 में दस हजार पूरे करने के लिए 66 रन बनाने थे, लेकिन वह 53 रन ही बना सके थे और इससे 13 रन दूर रह गए थे, लेकिन रविवार को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ यह कारनामा कर ही दिखाया.
इसी के साथ ही विराट कोहली यह कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए और दुनिया में विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं. विराट के बाद दूसरे भारतीय कौन हैं, यह हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले उन बल्लेबाजों के बारे में जान लीजिए, जिनके टी20 में सबसे ज्यादा रन रन हैं.
ये भी पढ़ें
Jhulan Goswami ने करियर में पूरे किए 600 विकेट, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
सुपरमैन बन गया यह अंजान खिलाड़ी, एक हाथ से लिया IPL का बेस्ट कैच, गेंदबाज-बल्लेबाज भी हैरान- Video
DC vs RR: संजू सैमसन से फिर हुई बड़ी गलती, लगा 24 लाख का जुर्माना, अब बैन भी हो सकते हैं..
DC vs RR: अश्विन ने T20 क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने
बल्लेबाज रन
क्रिस गेल 14,275
केरोन पोलार्ड 11,195
शोएब मलिक 10,808
वॉर्नर 10019
विराट कोहली (पिछले मैच तक, 9,987)
हम बात दूसरे भारतीय बल्लेबाज की कर रहे थे, तो वह बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं और रोहित और विराट कोहली के बीच रेस लगी हुयी. है. रोहित के फिलहाल 9,348 रन हैं और वह समय ज्यादा दूर नहीं है, जब रोहित भी दस हजारी बन जाएंगे.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .