विल्सन बीमारी से पीड़ित बहन हुमैरा को भाई अनस ने लिवर का टुकड़ा दान कर नई जिंदगी दी है. विल्सन डिजीज में दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है, जिसमें शरीर में तांबा जहर बनकर जमा होने लगता है. डॉक्टरों का कहना है कि लिवर डोनेट करने के बाद व्यक्ति सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकता है.