Ravichandran Ashwin Impressed With Salman Ali Agha: एक समय था जब पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी क्रम मुख्य रूप से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के इर्दगिर्द सीमित रहती थी, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरीके से सलमान अली आगा ने बल्लेबाजी की है और जिम्मेदारी को आगे बढ़कर अपने कंधों पर उठाया है. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी 31 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने सलमान की जमकर सराहना की है. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा, 'उनके पास हर तरह के शॉट खेलने का कौशल है.'
मध्यक्रम में स्थिरता लेट हैं सलमान आगा
सलमान अली आगा ने जब से पाकिस्तान की टीम में एंट्री ली है. तब से वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. यही नहीं उनके आने से ग्रीन टीम को मध्यक्रम में स्थिरता भी प्रदान हुई है. कई मौकों पर आगा ने मध्यक्रम में बेहतरीन साझेदारियां करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
त्रिकोणीय सीरीज में जमकर चला था सलमान का बल्ला
हाल ही में समाप्त हुए त्रिकोणीय सीरीज में सलमान का बल्ला जमकर चला था. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल गए त्रिकोणीय सीरीज में सलमान आगा ने कुल तीन मैच खेले थे. इस बीच उनके बल्ले से 73 की औसत से 219 रन निकले थे. इस दौरान उन्होंने वनडे प्रारूप की अपनी सर्वश्रेष्ठ 134 रनों की पारी खेली थी.
चैंपियंस ट्रॉफी में भी मिला जुला रहा सलमान का प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जरुर पाकिस्तानी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी. मगर सलमान अली आगा का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल दो मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 30.50 की औसत से 61 रन बनाने में कामयाब रहे. आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जिसकी वजह से आखिरी मैच में उन्हें जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: इस साल इन शीर्ष 5 सितारों के बीच है सिक्सर किंग बनने की रेस, नंबर-1 दावेदार का नाम चौंका देगा