KKR को पहली बार IPL का खिताब जीताने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास, करियर में हैं 17 शतक और 137 विकेट

IPL 2020: रजत भाटिया (Rajat Bhatia) ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का फैसला कर लिया है. भाटिया ने 112 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इस दौरान 6482 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली के इस क्रिकेटर ने 49 की औसत के साथ रन बनाए हैं.

KKR को पहली बार IPL का खिताब जीताने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास, करियर में हैं 17 शतक और 137 विकेट

क्रिकेटर रजत भाटिया ने लिया संन्यास

खास बातें

  • फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रजत भाटिया ने किया संन्यास का ऐलान
  • केकेआर को 2012 में आईपीएल का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी
  • आईपीएल में रजत ने कुल 95 मैच खेले

IPL 2020: रजत भाटिया (Rajat Bhatia) ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का फैसला कर लिया है. भाटिया ने 112 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इस दौरान 6482 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली के इस क्रिकेटर ने 49 की औसत के साथ रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भाटिया के नाम 137 विकेट दर्ज हैं. रजत रणजी ट्रॉफी सीजन 2008 में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के फाइनल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे. 1999-2000 में रजत भाटिया ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू तमिलनाडु क्रिकेट की ओऱ से खेलते हुए किया था. 

बता दें कि रजत के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 शतक दर्ज हैं. बता दें कि Rajat Bhatia ने आईपीएल में 95 मैच खेले और 342 रन के अलावा 71 विकेट लेने में सफल रहे थे. खासकर केकेआर (KKR) की ओर से Rajat Bhatia का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था. भाटिया केकेआर की ओर से 2011 से लेकर 2013 तक खेले थे. 2012 के आईपीएल में भाटिया ने 13 विकेट लिए तो वहीं 2013 में 11 विकेट लेने में सफल रहे.

आईपीएल में केकेआर के अलावा रजत राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Cappitals) की ओर से भी खेले हैं. अपने पहले ही डेब्यू आईपीएल मैच में भाटिया ने 2 विकेट झटके थे. इसके अलावा साल 2012 के आईपीएल में जब केकेआर ने खिताब जीता था तो भाटिया का किरदार भी काफी अहम रहा था. रजत आईपीएल 2015 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए थे. 2014 के आईपीएल में उन्होंने 12 विकेट लिए थे. 10 साल के आईपीएल करियर में भाटिया को उनकी धीमी गति की गेंदबाजी और विविधता भरी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.