रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल निकाला| बैंगलोर को यहाँ से जीत के लिए 60 गेंदों पर 71 रन चाहिए|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|


9.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा|

9.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

9.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

8.5 ओवर (1 रन) गुड सेव फ़िज़ द्वारा!!! टीम के लिए 5 महत्वपूर्ण रन बचाए| छक्का रोका है यहाँ पर जो इस कम स्कोर वाले मैच में काफी काम आ सकता है| जितनी तारीफ़ की जाए इस फील्डिंग की उतनी कम है| देखकर मज़ा आ गया| गेंदबाज़ी के साथ साथ फील्डिंग में भी जान लगाते हुए फ़िज़| बाउंसर डाली गई थी गेंद जिसे पुल करने गए| गति से चकमा खाए, टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी गेंद| सीमा रेखा के ठीक आगे खड़े होकर सही समय पर उछाल लगाई और बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| उछलकर बॉल को अंदर की तरफ ढकेला| बहुत बढ़िया फ़िज़|

8.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया| हवा में गई गेंद फील्डर फाइन लेग से भागकर गेंद को कैच करने भागे और अपने बाँए ओर डाईव लगाकर बॉल को कैच करना चाहा| लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच सके और एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

8.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल लिया|

8.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को कट लगाकर सिंगल लिया|

8.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.6 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ बॉल को सामने की तरफ पुश किया और रन हासिल किया| 66/2 बैंगलोर|

7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| गेंदबाज़ ने इसे पकड़ते के साथ बल्लेबाज़ को काफी गुस्से से देखा|

7.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.3 ओवर (4 रन) चौका! एक प्रेशर रिलीज़ बाउंड्री!! काफी छोटी थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने पुल किया स्क्वायर लेग की तरफ| गैप मिला जहाँ से चौका बटोरा गया|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की दिशा में खेला|

6.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! फील्डर उसके लिए भागे लेकिन गेंद से दूर रह गए| नो मेंस लैंड में जाकर गिरी ये गेंद| बल्लेबाज़ की जान हालाक में थी| छोटी गेंद को पुल लगाने गए थे और मिस टाइम कर बैठे थे| बाल बाल बच गए|

ग्लेन मैक्सवेल होंगे अगले बल्लेबाज़ जिनपर टीम को जीत की रेखा के पार ले जाने की ज़िम्मेदारी..

6.5 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! काफ़ी बड़ा झटका यहाँ पर बैंगलोर टीम को लगता हुआ| विराट कोहली 25 रन बनाकर रन आउट हुए| शानदार फील्डिंग पॉइंट पर खड़े रियान पराग के द्वारा देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| इसी बीच कोहली ने जैसे ही देखा की गेंद फील्डर के हाथ ने निकल गई है तो वो रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप पर लगी तो कोहली क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 58/2 बैंगलोर|

6.4 ओवर (1 रन) 1 रन, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप या फिर एक टफ चांस!! कोहली को मिला भाग्य का साथ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट फील्डर के बाएँ ओर खेला था जहाँ हमें एक डाईव देखने को मिली| फील्डर से ग़लती हुई अब ये तो वक़्त ही बताएगा कि ये कितना महंगा साबित होगा|

6.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| यशस्वी द्वारा उसे रोका गया, एक ही रन मिलेगा|

6.1 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी अंदर| पॉइंट पर हलके हाथों से खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

टाइम आउट का भी समय हुआ!! पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 54/1 बैंगलोर, लक्ष्य से अभी भी 96 रन पीछे| एक तगड़ी शुरुआत इस रन चेज़ में देखने को मिली है विराट एंड कम्पनी द्वारा| राजस्थान की मुश्किलें बढती हुई|

5.6 ओवर (3 रन) बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

5.4 ओवर (1 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को लेग साइड की ओर शॉट खेलने गए| बल्ले को पैड्स को और ऑफ स्टंप को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| कोहली इस गेंद पर कैसे बचे भगवान ही जाने|

5.3 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ अपना खाता खोला| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, मिड ऑफ़ फील्डर ने उसे रोका, दो रन मिले|

अगले बल्लेबाज़ कौन आ सकते हैं? एस भरत आये हैं अगले बल्लेबाज़...

5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पहला झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ| देवदत्त पडिक्कल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुस्तफ़िज़ुर रहमान के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को लेग साइड की ओर बड़ा हिट लगाने गए| बॉल टप्पा खाकर सीधे तेज़ी के साथ बल्ले को मिस करती हुई स्टंप्स को जा लगी| राजस्थान के हाथ लगी बड़ी विकेट| 48/1 बैंगलोर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट