दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं मिल सका| 5 ओवर के बाद 32/1 राजस्थान|

4.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! अश्विन के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधा कवर्स बाउंड्री की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| मिला चार रन| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: Ravichandran Ashwin hits Shardul Thakur for a 4! RR 31/1 (4.4 Ov). CRR: 6.64

4.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं मिल सका|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! अश्विन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: Ravichandran Ashwin hits Shardul Thakur for a 4! RR 27/1 (4.2 Ov). CRR: 6.23

4.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

3.6 ओवर (6 रन) छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड में और मिला सिक्स| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: It's a SIX! Yashasvi Jaiswal hits Anrich Nortje. RR 23/1 (4.0 Ov). CRR: 5.75

3.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| अश्विन ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन ले लिए|

3.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|

3.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन ले लिया|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| गेंद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई मिला चार रन| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: Yashasvi Jaiswal hits Anrich Nortje for a 4! RR 15/1 (3.1 Ov). CRR: 4.74

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? पडिकल या फिर सैमसन? ओह!!! ये तो आर अश्विन को भेज दिया गया है...

2.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! राजस्थान को लगा सबसे बड़ा झटका!! इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| चेतन सकारिया के हाथ लगी पहली विकेट| फुल लेंथ की डाली हुई तेज़ गति की गेंद पर बटलर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाने गए| गेंद तेज़ी से बल्ले के निचले भाग को लगकर सीधा मिड ऑन की ओर हवा में गई जहाँ से शार्दूल ठाकुर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 11/1 राजस्थान| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: WICKET! Jos Buttler c Shardul Thakur b Chetan Sakariya 7 (11b, 1x4, 0x6). RR 11/1 (2.5 Ov). CRR: 3.88

2.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

2.2 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बटलर ने सीधे बल्लेबाज़ से डिफेंड कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|

1.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर जोस बटलर के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: Jos Buttler hits Anrich Nortje for a 4! RR 9/0 (1.1 Ov). CRR: 7.71

0.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.4 ओवर (0 रन) कैच की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद थाई पैड्स पर लगकर कीपर के हाथ में गई थी| कीपर ने गेंद को पकड़कर कैच आउट की अपील की|अम्पायर सहमत नहीं दिखे| रिषभ पंत के द्वारा रिव्यु ना लेने का फ़ैसला सही था|

0.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ जोस बटलर ने भी अपना खाता यहाँ पर खोल लिया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर| एक रन ले लिया|

0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर लेग साइड की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली  की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के कन्धों पर होगा| वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर चेतन सकारिया तैयार...

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, रैसी वैन डर डुसेन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि पहले बल्लेबाज़ी करने में मुझे कोई परेशानी नहीं है| हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भी ठीक हैं| हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं बस उसे जारी रखना है| हाँ आज के मुकाबले में हमने एक बदलाव किया है| हेटमायर की जगह रैसी वैन डर डुसेन आये हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे पंत ने कहा कि पिच गेंदबाज़ी के लिए काफी बेहतर नज़र आ रही है| जिसको देखते हुए हम चाहेंगे कि सामने वाली टीम को 150 से 160 के करीब रोके| टीम के बारे में रिषभ पंत ने बोला कि हमने आज के मैच में दो बदलाव किए हैं|

टॉस - दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समीकरण साफ़ है, प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली को तीन में से तीन जीत चाहिए जबकि राजस्थान को 3 मुकाबलों में से दो जीत प्ले ऑफ्स में पहुंचा देगी| करो या मरो का मुकाबला पन्त एंड आर्मी के लिए ज़रूर होगा लेकिन संजू सैमसन एंड कम्पनी भी इसे हलके में नहीं लेना चाहेगी| तो दोस्तों आज मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम बनेगा एक रोमांचक मुकाबले का गवाह जहाँ दो अंकों के लिए मैदान पर दो खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम आपस में भिड़ते हुए नज़र आएगी| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 58 में जहाँ एक तरफ होगी रिषभ पन्त की दिल्ली तो दूसरी ओर संजू सैमसन की राजस्थान| जोस बटलर बनाम डेविड वॉर्नर| पन्त बनाम संजू| वहीँ गेंदबाजी में एक तरफ अश्विन और चहल की जोड़ी होगी तो दूसरी ओर खलील नोकिया और शार्दूल की तिकड़ी| कुलदीप यादव, जी हाँ …