कटक में टूट सकता है धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्विंटन डी कॉक बस एक कदम दूर

पहले मैच की बात करें तो ईशान किशन की 76 रनों की पारी के चलते भारत 20 ओवरों में 211 रन बनाने में कामयाब रही थी लेकिन अफ्रीका ने 5 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
क्विंटन डी कॉक टी 20 आई में 50 कैच दर्ज करने से सिर्फ एक कैच दूर हैं
नई दिल्ली:

कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को जब दोनों टीमें भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) आमने-सामने होंगी तो दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी.  श्रृंखला के पहले गेम में, प्रोटियाज ने मेजबान टीम भारत को सात विकेट से हरा दिया था क्योंकि उसने 212 रनों का पीछा करते हुए सात विकेट और पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. इस दूसरे मैच में अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 50 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बनने की कगार पर हैं.

यह पढ़ें- IPL Media Rights: पहले ही दिन प्रति मैच बोली 100 करोड़ के पार पहुंची, पिछली बार से दोगुनी रकम

क्विंटन डी कॉक टी 20 आई में 50 कैच दर्ज करने से सिर्फ एक कैच दूर हैं, और अगर वह उपलब्धि हासिल करने में सफल हो जाते हैं, तो वह एमएस धोनी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज भी सभी खेलों (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में सबसे छोटे प्रारूप में 300 छक्के दर्ज करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- DK ने इस टेनिस स्टार के साथ लंच करने को बताया अपनी पहली पसंद, देखिए मजेदार video

Advertisement

पहले मैच की बात करें तो ईशान किशन की 76 रनों की पारी के चलते भारत 20 ओवरों में 211 रन बनाने में कामयाब रही थी लेकिन अफ्रीका ने 5 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.  रस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 131 रन जोड़े थे, और इस जोड़ी ने भारत की रिकॉर्ड लगातार सबसे ज्यादा टी20आई मुकाबले जीतने की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया.  अब बाराबती में मैच से पहले ही दर्शकों में उत्साह अपने चरम पर है टिकटों के लिए भी मारामारी चल रही थी. भारतीय टीम की प्रैक्टिस देखने के लिए भी दर्शकों से मैदान भरा हुआ दिखाई दे रहा था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dev Deepawali: 25 लाख दीयों से जगमगाए घाट, बड़ी संख्या में Varanasi पहुंचे सैलानी