तीन साल का लंबा इंतजार..., रिंकू सिंह के साथ सगाई के बाद प्रिया सरोज ने अपनी लव स्टोरी से उठाया पर्दा

Priya Saroj Cricketer Rinku Singh: प्रिया सरोज ने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई करने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया.जो अब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rinku Singh with Priya Saroj:

Priya Saroj Cricketer Rinku Singh: समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई करने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया.  पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस दिन के लिए उन्हें कितना लंबा इंतजार करना पड़ा. प्रिया सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह दिन लगभग तीन साल से हमारे दिलों में बसा हुआ था. इंतजार का हर पल सार्थक था. सगाई पूरे दिल से और हमेशा के लिए साथ रहने के लिए हुई." वहीं, रिंकू ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. रिंकू ने भी अपने पोस्ट में लिखा है कि इस दिन का सपना तीन  साल से देख रहे थे. 

रिंकू और प्रिया के परिवारों के अलावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव सहित कई प्रमुख नेता समारोह में शामिल हुए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार और पीयूष चावला भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने जोड़े को उनके विशेष दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला दोनों को शुभकामनाएं देने के लिए समारोह में मौजूद थे. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की वजह से कई क्रिकेटर इस सगाई समारोह का हिस्सा नहीं बन सके. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. (Rinku Singh-Priya Saroj Engagement)

अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू ने पिछले कुछ साल में भारत के लिए दो वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं.वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. वह 2024 में आईपीएल जीतने वाली कोलकाता टीम में भी थे. वहीं, 26 वर्षीय प्रिया जौनपुर के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार लोकसभा सांसद बनी हैं.

प्रिया सरोज पेशे से वकील हैं। वह देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली प्रिया ने राजनीति में अपने करियर के साथ अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है। प्रिया 2024 लोकसभा चुनाव में दिग्गज भाजपा नेता बी.पी. सरोज को 35,000 से अधिक मतों से हराकर मछलीशहर की सांसद चुनी गईं. उनके पिता, तुफानी सरोज, तीन बार के सांसद और उत्तर प्रदेश के केराकत से वर्तमान विधायक हैं. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई रविवार को लखनऊ में हुई. दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Khesari, Tejashwi और Lalu को Manoj Tiwari की ये सलाह | NDTV Powerplay | Polls
Topics mentioned in this article