Rishabh Pant Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की, क्रिकेटर का हालचाल पूछा

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने पंत की मां से बात कर उनका हालचाल जाना. पंत अभी देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती है.

पंत उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार के शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई. पच्चीस वर्षीय पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कुशल-क्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.''

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा BCCI, बैठक की तारीख आई सामने

PAK vs NZ 1st Test: पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका की ताजा स्थिति

BCCI ने ट्वीट में लिखा, “भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज सुबह ऋषभ पंत के परिवार को फोन किया और उनकी कार दुर्घटना के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हम इस भाव और आश्वासन के उनके सुखदायक शब्दों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं.”

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है. कार में आग लगने की वजह से जलने के चोट आए है. MRI स्कैन के अनुसार उन्हें कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है. ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है.

पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20आई में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है.

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Rishabh Pant के चोट से जुड़ी पूरी जानकारी, जानिए कितनी गंभीर है स्थिति

Viral Video: अगर शिखर धवन की बात मान लेते ऋषभ पंत, तो शायद टल जाता ये हादसा

Rishabh Pant Car Accident : क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे में हुए घायल

Featured Video Of The Day
Child Marriage: नेपाल में बाल विवाह के खिलाफ़ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू
Topics mentioned in this article