बिहार के सोनपुर में महिला का शव आधी रात को उसके मायके के सामने फेंका गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया मृतका सरिता की शादी नौ महीने पहले वैशाली जिले के करताहां में हुई थी, परिजन दहेज और पैसों की मांग से परेशान थे शव फेंकने वाली स्कॉर्पियो पुलिस दरोगा संतोष रजक के ससुराल की गाड़ी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है