VIDEO: जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां कमिंस खड़े होते हैं, क्रीज पर अंगद बन गए थे मुल्डर, कप्तान ने कुछ इस तरह उखाड़ दिया स्टंप

Wiaan Mulder Was Clean Bowled By Pat Cummins: WTC के फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने जिस तरह से वियान मुल्डर को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए वियान मुल्डर

Wiaan Mulder Was Clean Bowled By Pat Cummins: हम वहां खड़े होते हैं जहां मामले बड़े होते हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहले दिन नाइटवॉचमैन के तौर पर क्रीज पर उतरे वियान मुल्डर अपनी टीम के उम्मीदों पर खरे उतरते हुए नजर आ रहे थे. मगर कमिंस ने उनके और टेम्बा बावुमा के बीच जमती साझेदारी को एक बेहतरीन गेंद के साथ समाप्त कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में मिले 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम पहले ही ओवर में बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. उसके बाद मैदान में उतरे वियान मुल्डर ने जरुर कुछ खास रनों का योगदान नहीं दिया, लेकिन क्रीज पर टिककर विकेटों के पतझड़ को जरुर रोकने का प्रयास किया. मगर कमिंस के एक करिश्माई गेंद के चलते उनकी बेहतरीन पारी समाप्त हो गई.

पारी का 16वां ओवर लेकर मैदान में आए कमिंस की दूसरी गेंद पर मुल्डर पूरी तरह से चकमा खा बैठे. नतीजन उन्हें क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. आउट होने से पूर्व उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 13.64 की स्ट्राइक रेट से छह रन बनाने में कामयाब रहे. मुल्डर जब आउट हुए. उस दौरान अफ्रीकी टीम का स्कोर 15.2 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 25 रन था.

यह भी पढ़ें- SA vs AUS: स्टीव स्मिथ का फाइनल में डबल धमाका, 141 सालों के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: फरार कैदियों पर इनाम घोषित! Yogi पुलिस का बुलडोजर एक्शन जारी | Tauqeer Raza