PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और T20I श्रृंखला के लिए पाक टीम का हुआ ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ खेले जानें वाले वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो चूका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PAK vs WI: वनडे और T20 सीरीज के लिए पाक टीम का हुआ ऐलान
  • शोएब मलिक और इमाद वसीम की टीम से हुई छुट्टी
  • हसन अली भी नहीं बचा पाए अपनी जगह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
इस्लामाबाद:

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ खेले जानें वाले वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो चूका है. घरेलू दौरे पर दोनों ही प्रारूपों में टीम की अगुवाई 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) करेंगे. इसके अलावा कई अनुभवी खिलाड़ियों की आगामी श्रृंखला से छुट्टी हुई है. इसमें अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) और इमाद वसीम (Imad Wasim) का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को भी आगामी दोनों श्रृंखला से आराम दिया गया है.  

बता दें दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है. श्रृंखला की शुरुआत T20 इंटरनेशनल श्रृंखला से होगी. T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला 13 दिसंबर, दूसरा 14 दिसंबर और तीसरा 16 दिसंबर को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे. T20 श्रृंखला के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 दिसंबर, दूसरा 20 दिसंबर और तीसरा 22 दिसंबर को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले भी कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में ही आयोजित होंगे.

Mumbai Test में बारिश का अनुमान, यहां पढ़ें आज कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल

T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इस प्रकार है पाक टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी.

Advertisement

युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आए शिखर धवन, देखें Video

वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है पाक टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Private School या 'लूट' का धंधा? Fees के नाम पर आपकी जेब पर डाका! | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article