दिल्ली ब्लास्ट केस में मौलवी इरफान ने AK-47 के इस्तेमाल और डॉक्टरों के बीच के कनेक्शन के बारे में खुलासे किए. अक्टूबर और नवंबर 2023 में डॉक्टर अदिल, उमर, मुझम्मिल और शाहीन ने मस्जिद में AK-47 हथियारों को छुपाया. जांच में पता चला कि मौलवी इरफान ने डॉक्टरों को प्रभावित कर आतंकवादी मॉड्यूल में शामिल कराया था.