गाज़ियाबाद में AQI 548 दर्ज किया गया है, जो गंभीर प्रदूषण श्रेणी में आता है. दिल्ली का AQI 445 है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है. पराली जलना, वाहन प्रदूषण, कंस्ट्रक्शन धूल, और औद्योगिक उत्सर्जन हवा की खराब गुणवत्ता के मुख्य कारण हैं.