Pakistan Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट (PAK vs AUS 1st Test) के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की इलेवन (Pakistan Playing XI) में दो नए खिलाड़ियों को जगह मिली है तो अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए टीम में आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद (Aamir Jamal and Khurram Shahzad) को जगह मिली है जो पर्थ में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेलेंगे.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद
यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन
पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI) का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में नाथन लियोन को भी मौका मिला है. दरअसल, यह मैच पर्थ में होना है. ऐसे में उम्मीद है कि टेस्ट में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. लेकिन लियोन जैसे स्पिनर इस मैच में भी अपनी मिस्ट्री गेंदों से कहर बरपा सकते हैं. बता दें कि अबतक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 69 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 34 टेस्ट मैचों में जीत मिली है तो वहीं, पाकिस्तान को 15 मैचों में जीत मिली है. 20 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. (AUS vs PAK Test Head to Head)
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), मिच मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
सीरीज का शेड्यूल (AUS vs PAK Test Series Schedule)
पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी