केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर पटना में भाजपा के 40 वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. अमित शाह ने भाजपा नेताओं से कहा कि कौन क्या है, यह भूल जाइए. चुनाव को एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लड़िए. उन्होंने कहा कि कहा कि यह चुनाव न सिर्फ बिहार, बल्कि देश के अन्य हिस्सों के लिए भी संदेशवाहक साबित होगा.