नेतन्याहू ने कहा कि इज़रायल को हमास के खिलाफ अपना काम पूरा करना होगा और बंधकों को छोड़ा जाना चाहिए. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वे वेस्ट बैंक पर इज़रायल के कब्जे की अनुमति नहीं देंगे और रुकने का समय आ गया है. फ़िलिस्तीनी युवा आंदोलन की नेता निदा लाफ़ी ने इज़रायल को जातीय सफ़ाए और ज़मीन की चोरी के लिए दोषी ठहराया.