Wcl 2024 Final highlights, Wcl ka final: Yusuf Pathan ने WCL Final में कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 16 गेंद में 30 रन की ऐसी पारी खेली जिसने मैच को पलटने का काम किया. फाइनल में यूसुफ पठान ने अपनी पारी में 1 चौके और 3 छक्के लगाए. 187 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर इंडिया चैंपियंस के लिए जीत की नींव रखी, हालांकि फाइनल में अंबाती रायडू ने 30 गेंद पर 50 रन बनाए थे लेकिन जब एक अहम पारी की जरूरत थी तब यूसुफ ने 16 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने का काम किया. बता दें कि सेमीफाइनल में भी यूसुफ पठान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. अब फाइनल में यूसुफ ने अहम समय में 30 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनने के करीब ले गए.
एक समय इंडिया चैंपियंस के 3 विकेट 98 रन पर गिर गए थे. यहां से पाकिस्तानी चैंपियंस की टीम जीत के सपने देख रही थी. लेकिन यूसुफ पठान ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से सपने को तोड़ दिया. यूसुफ पठान ने पहले युवराज सिंह के साथ मिलकर 42 रन की साझेदारी पांचवें विकेट के लिए की, जिसने मैच को पलटने का काम किया. 150 रन के स्कोर पर यूसुफ पठान आउट हुए लेकिन तब कर उन्होंने युवी के साथ मिलकर टीम को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया था. यूसुफ जब आउट होकर लौट रहे थे तो फैन्स और खिलाड़ी खड़े होकर उनका स्वागत कर रहे थे.
Photo Credit: fan code
वहीं, इसके बाद युवी ने इरफान पठान के साथ मिलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. बता दें दि कि पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे जिसके बाद इंडिया चैंपियंस ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया.
Photo Credit: fan code
तिरंगे से लिपट गए इरफान और यूसुफ
चैंपियन बनने के बाद मैदान पर एक ऐसा नजारा दिखा जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. हर एक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. दरअसल, पाकिस्तानी चैंपियंस को हराने के बाद इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भारतीय तिरंगे को लपेट लिया और जीत का जश्न मनाया. दोनों ने तिरंगा को ओढ़कर पूरे मैदान का चक्कर भी लगाया.
पाकिस्तान के खिलाफ इरफान का भी चला जादू
मैच में इरफान पठान ने पाकिस्तानी चैंपियंस टीम के कप्तान यूनुस खान को अपनी इनस्विंगर गेंद पर बोल्ड कर दिया. यह एक ऐसा पल था जिसने मैच को पलटने का काम किया. फाइनल मैच में यूनुस खान केवल 7 रन ही बना सके. यूनुस के आउट होने के कारण ही पाकिस्तान चैंपियंस की टीम बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रही.
Photo Credit: fan code
Yusuf Pathan बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
इस पूरे टूर्नामेंट में Yusuf Pathan का बल्ला जमकर बोला है. यूसुफ को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. यूसुफ ने 7 मैच में 221 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहा. यूसुफ ने 78 रन की पारी भी इस टूर्नामेंट में खेलकर धमाका किया था.
पठान बंधुओं के आगे पाकिस्तान का होता है बुरा हाल
इन दोनों भाइयों के होते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत फाइनल कभी नहीं हारा है. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जब भारत ने पाकिस्तान को हराया था तो भारतीय टीम में इरफान और यूसुफ टीम का हिस्सा थे. अब भले ही यह इंटरनेशनल मैच नहीं है लेकिन फाइनल में दोनों भाईयों के रहते पाकिस्तान को एक और हार का सामना करना पड़ा है.