PAK vs WI: दुनिया कर रही बाबर आजम के मेगा रिकॉर्ड का इंतजार, एक ही शॉट में देंगे 8 दिग्गजों को मात

PAK vs WI 2nd ODI: वास्तव में यह रिकॉर्ड बनाने का बाबर के पास इससे अच्छा मौका नहीं ही है. पाकिस्तानी टीम अपने घर पर खेल रही है, तो सामने टीम भी विंडीज है, जिसके खिलाफ बाबर ने पहले ही मैच में शतक जड़कर कॉन्फिडेंस बटोर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
PAK vs WI 2nd ODI: बाबर आजम का बल्ला मानो आग उगल रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाबर का तूफानी अंदाज
  • अब बाबर के निशाने पर हैं 8 दिग्गज
  • क्या पास होंगे आजम ?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी बल्लेबाजी से हर दिन नित-नए आयाम लिख रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी का स्तर समय गुजरने के साथ ऊंचा ही होता जा रहा है. वनडे क्रिकेट में उनकी फॉर्म कितनी प्रचंड है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि पिछली पांच पारियों में बाबर आजम ने चार शतक जड़े हैं. बुधवार को खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर ने अपने करियर कां 17वां और लगातार तीसरा शतक जड़ा. इस रिकॉर्ड के साथ ही बाबर दो बार लगातार तीन शतक जड़ने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अब जबकि चौथा वनडे (Pak vs WI 4th ODI) मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा, तो बाबर का एक बड़ा रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है. और वास्तव में यह रिकॉर्ड बनाने का बाबर के पास इससे अच्छा मौका नहीं ही है. पाकिस्तानी टीम अपने घर पर खेल रही है, तो सामने टीम भी विंडीज है, जिसके खिलाफ बाबर ने पहले ही मैच में शतक जड़कर कॉन्फिडेंस बटोर लिया है.

यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने शतक जड़ तोड़ा विराट कोहली के ये बड़ा रिकॉर्ड

और यह बड़ा रिकॉर्ड है वनडे में सबसे ज्यादा लगातार शतक जड़ने का, जिस पर अभी फिलहाल कुमार संगकारा का कब्जा है. जी हां, वनडे इतिहास के करीब 41 साल में कुमार संगकारा ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़े  हैं. अगर बाबर  दूसरे वनडे में शतक बना देते हैं, तो वह संगकारा के वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

यह भी पढ़ें:  शादाब खान के इस कैच पर नहीं होगा यकीन, हवा में उड़कर पकड़ा नामुमकिन सा दिखने वाला कैच

संगकारा के बाद लगातार तीन शतक जडने वालों की कतार बहुत ही लंबी है, लेकिन बाकियों में बाबर इस लिहाज से अव्वल हैं क्योंकि उन्होंने कारनामे को दो बार अंजाम दिया है. लगातार तीन शतक जड़ने वालों में उनके ही देश के जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबीडि विलियर्स, क्विंटन डिकॉक, रॉस टेलर, जॉनी बैर्यस्टो और विराट कोहली भी हैं. अब करोड़ों  पाकिस्तानी की नजरें बाबर पर टिक गयी हैं. वजह यह है कि लगातार चौथे शतक के साथ न केवल बाबर श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, बल्कि वह विराट को भी पीछे छोड़ने के साथ ही लगातार तीन शतक जड़ने वाले आठ दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देंगे

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi: Malviya Nagar में Property Dealer की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे बदमाश | Breaking News