PAK vs AFG: पाकिस्तानी आसिफ अली के खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा, सोशल मीडिया ने तेज की बैन करने की मांग

PAK vs AFG: आसिफ अली को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. प्रशंसक इस पाक बल्लेबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवायी मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PAK vs AFG: पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ के बर्ताव को लेकर आईसीसी को अभी फैसला लेना बाकी है
नई दिल्ली:

जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बुधवार को  खेला गया मुकाबला पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस स्तर पर इस मैच का समापन हुआ, उसके वीडियो फैंस लगातार और बार-बार देख रहे हैं. मसलन नसीम शाह (Naseem Shah) के आखिरी दो छक्के और मैच खत्म होने के बाद के नजारे, लेकिन इससे पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आसिफ अली (Asif Ali) के आउट होने के बाद उनके अफगानी लेफ्टी पेसर फरीद अहमद के साथ बर्ताव को भी क्रिकेट जगत बार-बार देख रहा है. फैंस हैरानी  व्यक्त कर रहे हैं कि आखिरकार अभी तक आईसीसी का इस बर्ताव पर फैस क्यों नहीं आया है. यही वजह है कि आसिफ अली को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. प्रशंसक इस पाक बल्लेबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवायी मांग कर रहे हैं. आप प्रशंसकों के कमेंटों और मीम्स से देख सकते हैं कि इन फैंस के मन में आसिफ के लिए कितना ज्यादा गुस्सा है. 

टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया जाते ही मेजबानों से होगा सामना, देखिए टीम इंडिया का शेड्यूल

पाकिस्तानी प्रशंसकों में भी आसिफ के लिए खासा गुस्सा है

फैंस आसिफ के पिछली बार के बर्ताव का भी उदाहरण दे रहे हैं

Advertisement

अफगानी प्रशंसकों का गुस्सा समझा जा सकता है

Advertisement

पाकिस्तानी प्रशंसक फरीद को भी प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं

Advertisement

ऐसे संदेशों की भरमार है

पाकिस्तानी फैंस फरीद का दोष पहले बता रहे हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें:

आसिफ अली और AFG गेंदबाज के बीच हुई लड़ाई को देखकर शोएब अख्तर भड़के, कहा, मैं वहां होता तो..'

Naseem Shah ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

'बात को देश पे मत लेना..',अख्तर के ट्वीट पर पूर्व AFG क्रिकेट प्रमुख ने किया पलटवार

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire Today: Deputy CM Brijesh Pathak ने बताया आग लगने की असली वजह, साथ ही आगे का प्लान