जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेला गया मुकाबला पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस स्तर पर इस मैच का समापन हुआ, उसके वीडियो फैंस लगातार और बार-बार देख रहे हैं. मसलन नसीम शाह (Naseem Shah) के आखिरी दो छक्के और मैच खत्म होने के बाद के नजारे, लेकिन इससे पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आसिफ अली (Asif Ali) के आउट होने के बाद उनके अफगानी लेफ्टी पेसर फरीद अहमद के साथ बर्ताव को भी क्रिकेट जगत बार-बार देख रहा है. फैंस हैरानी व्यक्त कर रहे हैं कि आखिरकार अभी तक आईसीसी का इस बर्ताव पर फैस क्यों नहीं आया है. यही वजह है कि आसिफ अली को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. प्रशंसक इस पाक बल्लेबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवायी मांग कर रहे हैं. आप प्रशंसकों के कमेंटों और मीम्स से देख सकते हैं कि इन फैंस के मन में आसिफ के लिए कितना ज्यादा गुस्सा है.
टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया जाते ही मेजबानों से होगा सामना, देखिए टीम इंडिया का शेड्यूल
पाकिस्तानी प्रशंसकों में भी आसिफ के लिए खासा गुस्सा है
फैंस आसिफ के पिछली बार के बर्ताव का भी उदाहरण दे रहे हैं
अफगानी प्रशंसकों का गुस्सा समझा जा सकता है
पाकिस्तानी प्रशंसक फरीद को भी प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं
ऐसे संदेशों की भरमार है
पाकिस्तानी फैंस फरीद का दोष पहले बता रहे हैं
यह भी पढ़ें:
आसिफ अली और AFG गेंदबाज के बीच हुई लड़ाई को देखकर शोएब अख्तर भड़के, कहा, मैं वहां होता तो..'
Naseem Shah ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
'बात को देश पे मत लेना..',अख्तर के ट्वीट पर पूर्व AFG क्रिकेट प्रमुख ने किया पलटवार
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe