On This Day In 2006: हर्शल गिब्स ने हैंगओवर में 28 बार गेंद को दिखाया था बाउंड्री लाइन का रास्ता, बना था गजब का रिकॉर्ड, VIDEO

On This Day In 2006: 12 मार्च साल 2006 में पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया था. जहां अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Herschelle Gibbs

On This Day In 2006: आज ही के दिन 12 मार्च साल 2006 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले 435 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सबको चौंका दिया था. मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए हर्शल गिब्स प्रचंड लय में नजर आए. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 111 गेंदों का सामना किया. इस बीच 157.65 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाने में कामयाब हुए थे. उनके अलावा कप्तान ग्रीम स्मिथ ने पारी का आगाज करते हुए 55 गेंदों में 163.63 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 90 और छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने 43 गेंदों में नाबाद 50 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत अफ्रीकी टीम ने लगभग एक असंभव लक्ष्य को आखिरी गेंद पर प्राप्त कर लिया. 

434 रन बनाने में कामयाब हुई थी ऑस्ट्रेलिया 

इससे पहले जोहान्सबर्ग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर कप्तान रिकी पोंटिंग स्वयं रहे. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 105 गेंदों का सामना किया. इस बीच 156.19 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 13 चौके और नौ छक्के देखने को मिले थे. 

Advertisement

पोंटिंग के अलावा कंगारू टीम की तरफ से कुल तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए माइकल हसी ने 51 गेंद में 81, पारी का आगाज करते हुए साइमन कैटिच ने 90 गेंद में 79 और एडम गिलक्रिस्ट ने 44 गेंद में 55 रन बनाए थे. 

Advertisement

गेंदबाजी में नाथन ब्रैकेन का रहा जलवा 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नाथन ब्रैकेन का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.70 की इकोनॉमी से वह 67 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 

Advertisement

'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे हर्शल गिब्स

मैच के हीरो अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज हर्शल गिब्स रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 21 चौके और सात छक्के की मदद से 175 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत अफ्रीकी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत मिली. इस उम्दा पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

हर्शल गिब्स ने शराब के नशे में खेली थी यह उम्दा पारी!

आपको जानकर हैरानी होगी कि अफ्रीकी बल्लेबाज ने यह विस्फोटक पारी हैंगओवर में खेली थी. यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यह बात सच है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिब्स ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने जब यह बेहतरीन पारी खेली. उस दौरान वह हैंगओवर के हालात में थे. 

अपनी ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड में गिब्स ने खुलासा करते हुए बताया था कि मैच से एक रात पहले उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. अगले दिन जब वह खेल रहे थे. उस दौरान भी उनके ऊपर हैंगओवर की खुमारी छाई हुई थी.

यह भी पढ़ें- 'उसे हटा देना चाहिए...', शाहीन अफरीदी की वजह से हार रही है पाकिस्तान? पूर्व दिग्गज ने बाहर करने की मांग की

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के निराधार आरोपों को भारत ने सिरे से किया खारिज | Breaking News
Topics mentioned in this article