Oman vs BAN: ओमान का गेंदबाज बना 'सुपरमैन' अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखें Video

Oman vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में ओमान के गेंदबाज फैयाज बट ने एक कमाल कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Fayyaz Butt का सुपरमैन अंदाज

Oman vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में ओमान के गेंदबाज फैयाज बट ने एक कमाल कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. फैयाज ने महेदी हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल जिस तरह से फैयाज ने सुपरमैन बनकर कैच को लपका उसे देखकर फैन्स और क्रिकेट पंडितों ने भी दांतों तले अंगुली दबा ली. बांग्लादेश की पारी के पांचवें ओवर में फैयाज बट की गेंद पर मेहदी ने तगड़ा शॉटमारा लेकिन गेंद सीधे गेंदबाज की तरफ तेजी से गई, ऐसे में फैयाज ने सुपरमैन बनकर हवा में छलांग लगाकर एक खतरनाक कैच ले लिया. कैच लेने के बाद ओमानी गेंदबाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. 

T20 WC: शाहीन अफरीदी से शख्स ने मांगा IND-PAK मैच का टिकट, क्रिकेटर देखना लगा अपनी जेब- Video

Advertisement

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज हुए अभी कुछ दिन दिन हुए हैं लेकिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर क्रिकेट वर्ल्ड को चकित कर दिया है. ऑयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने हैट्रिक समेत 4 गेंद पर 4 विकेट लेने का कमाल भी दिखा चुके हैं. वहीं,. दूसरी ओर स्कॉटलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस कर बांग्लादेश को पहले ही मैच में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IEng vs Ind warm-up: पहले वॉर्म-अप मैच में ही भुवनेश्वर ने खुद पर खड़े कर लिए ये 3 सवाल
ऑयरलैंड के कर्टिस कैंफर हैट्रिक को भी पार कर गए, विश्व कप इतिहास में कोई ऐसा नहीं कर सका Video
T20 World Cup: शेन वॉर्न ने चुनी अपनी ऑस्ट्रेलियाई फाइनल XI, फैंस से पूछे ये 2 सवाल'
T20 World Cup: हार्दिक ने बयां किया धोनी के साथ रिश्ता, बुरे दिनों में माही ने ऐसे की मदद

Advertisement

बता दें कि स्कॉटलैंड ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है और सुपर12 में पहुंचने की ओर कदम बढ़ा दिया है. टूर्नामेंट में सुपर 12 राउंड 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं, 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. पाकिस्तान और भारत के बीच मैच का इंतजार पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत