Faf du Plessis IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में सीएसके को हराकर आरसीबी (CSK vs RCB) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कमाल की पारी खेली और अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. इसके अलावा उनकी कप्तानी भी शानदार रही. फाफ ने फील्डिंग करन के दौरान एक कमाल का कैच भी लपका था. आरसीबी की जीत में फाफ का अहम किरदार रहा. यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, जब उन्हें अवार्ड दिया गया तो उन्होंने इस खिताब को यश दयाल को समर्पित कर दिया. दरअसल, आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. ऐसे में पहली गेंद पर दयाल को धोनी ने 110 मीटर लंबा छक्का भी लगा दिया था
लेकिन इसके बाद यश दयाल (Yash Dayal) ने खुद पर कंट्रोल रखा और आखिरी की 5 गेंद पर धोनी को आउट कर केवल 1 रन दिए. आखिरी ओवर में दय़ाल ने केवल 7 रन दिए और आरसीबी की जीत में अहम किरदार निभाया. यही कारण रहा कि फाफ ने खुद को मिले अवार्ड को यश दयाल को समर्पित कर दिया.
ये भी पढ़े- RCB vs CSK : करो मरो की जंग में ये 5 बड़ी गलतियां चेन्नई को ले डूबीं
ये भी पढ़े- पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया
ये भी पढ़े- आखिरी ओवर में आरसीबी ने ऐसे पलटी बाजी, धोनी की आंखों से निकले आंसू, कोहली के जश्न ने लूटी महफिल
रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 गेंद पर 5 छक्के
आईपीएल 2023 में यश दयाल गुजरात की टीम का हिस्सा थे. उस सीजन में यश दयाल को केकेआर के रिंकू ने 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर उनकी गेंदबाजी की लेंथ बिगाड़ कर रख दी थी. इस घटना के बाद यश रात भर सो नहीं पाए थे लेकिन इस सीजन यश ने उस कहावत को साबित कर दिया जिसमें कहा गया है कि खुद पर विश्वास करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस सीजन यश ने कमाल का कमबैक किया है. अबतक इस सीजन यश ने 13 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से रिंकू के द्वारा लगाए गए 5 छक्कों की याद को धुंधली कर दिया है.