ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को संभावित रूप से "सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज" बताया है. जसप्रीत बुमराह के "अलग एक्शन" और अनप्लेबल गेंदों के चलते ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें सबसे बेहतर माना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की जीत के कप्तान बुमराह की गेंदबाजी और उनके कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी.
ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ने द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर 'सर्वकालिक महान' (GOAT) के बीच अपनी जगह पर चर्चा करते हुए कहा कि बुमराह की महानता विकेटों की संख्या से परे है.ग्लेन मैक्सवेल ने कहा,"बुमराह संभावित रूप से सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बनने जा जा रहे हैं. यह शायद सभी प्रारूपों में उनके द्वारा लिए गए विकेटों की संख्या के बारे में नहीं है, लेकिन जिन खिलाड़ियों ने उनका सामना किया है, उनके लिए यह अविश्वसनीय रूप से कठिन है. उनके पास अनोखा एक्शन और गेंद के साथ असाधारण क्षमता है. वह संपूर्ण पैकेज है." वह गेंद को दोनों तरफ घुमा सकता है, तेजी से गेंद फेंक सकता है, और आपको अंदरूनी और बाहरी किनारों पर बीट कर सकता है. साथ ही, उनके पास प्रभावी धीमी गेंद है."
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी गेंदबाजी स्पैल की बदौलत बुधवार को कैगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को पछाड़कर फिर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गए. कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने मैच में 72 रन देकर आठ विकेट झटके जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे. अब वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रैंकिंग अंक पर पहुंच गये हैं जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रबाडा (872 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड (860 अंक) को पीछे छोड़ दिया. बुमराह के साथी मोहम्मद सिराज ने पर्थ टेस्ट में पांच विकेट झटके जिससे उन्हें भी तीन पायदान का फायदा हुआ और वह 25वें स्थान पर पहुंच गए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 825 अंक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (903 अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंचे. अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ऊपर की ओर चढ़ना जारी है, उन्होंने अपने 30वें टेस्ट शतक से नौ पायदान के सुधार के साथ 13वां स्थान हासिल किया.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 736 अंक से छठा स्थान कायम रखा है. रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हालांकि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे लेकिन उनकी जोड़ी टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: नाडा के चार साल के निलंबन पर बजरंग पूनिया ने तोड़ी चुप्पी, डोपिंग एजेंसी के एक्शन पर दी ये प्रतिक्रिया