कालुवितरणा या जयसूर्या नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने ODI में बदल दी ओपनिंग की परिभाषा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताया 

Jayasuriya, Kaluwitharana, सनथ जयसूर्या और रोमेश कालूवितरणा ने मिलकर वनडे क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी की परिभाषा बदल कर रख दी थी. 1996 विश्व कप में दोनों ओपनर 15 ओवर के अंदर गेंदबाजों की ऐसी धुनाई करते थे कि विरोधी टीम पहले 15 ओवर में ही मैच से हाथ धो बैठता था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
who changed the definition of opening in ODI?

Who is the batsman who changed the definition of opening in ODI: ऐसा माना जाता है कि 90s के दशक में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और रोमेश कालूवितरणा ने मिलकर वनडे क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी की परिभाषा बदल कर रख दी थी. 1996 विश्व कप में दोनों ओपनर 15 ओवर के अंदर गेंदबाजों की ऐसी धुनाई करते थे कि विरोधी टीम पहले 15 ओवर में ही मैच से हाथ धो बैठता था. रोमेश कालूवितरणा और जयसूर्या ने मिलकर पहले 15 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी की रणनीति अपनाई थी. दोनों बल्लेबाजों को ही आजतक वनडे में ओपनिंग बल्लेबाजी की परिभाषा बदलने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ऐसा नहीं मानते हैं. उनके नजर में पहले 15 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करने की रणनीति का आगाज जयसूर्या और कालूवितरणा ने नहीं बल्कि भारत के एक दिग्गज बल्लेबाज ने की थी. 

ये भी पढ़े-  धोनी ने पैड और हेलमेट को ड्रेसिंग रूम में दे पटका, गुस्सा 7वें आसमान पर, जानें कब हुई घटना

ये भी पढ़े-  "रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन? 'टर्बनेटर' ने इस मैच विनर खिलाड़ी पर लगा दिया मोहर

Advertisement

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू के अनुसार वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर थे. दरअसल, आज यानी 24 अप्रैल 2024 के सचिन अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में सिद्धू ने सचिन तेंदुलकर को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात की, पूर्व दिग्गज ने तेंदुलकर को लेकर कहा, "मैंने सचिन को रणजी ट्रॉफी में एक सत्र में शतक बनाते देखा था.  सचिन हमेशा  से रन बनाने में माहिर रहे हैं. 1994 में पंजाब और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने केवल दो घंटे में शतक ठोक दिया था.  जब उन्होंने सलामी बल्लेबाजी शुरू की, तो सभी बाधाएं टूट गईं थी. "(Navjot Singh Sidhu on Sachin Tendulkar)

Advertisement

सिद्धू ने आगे कहा, "सचिन पहले सलामी बल्लेबाज थे, जिन्होंने मैदानी प्रतिबंधों का फायदा उठाया और गेंद हमेशा हवा में रहती थी. प्रतिद्वंद्वी गेंदबाज़ आतंकित थे और उनकी आंखों में सचिन का डर था.  मैंने बहुत कम बल्लेबाजों को खेल पर इस तरह प्रभाव डालते देखा है."

Advertisement

बता दें कि सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाने का कमाल किया है. तेंदुलकर विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज है. तेंदुलकर टेस्ट में 200 मैच खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं. साल 1989 में तेंदुलकर ने अपना डेब्यू किया था. 

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोपों के पीछे America की गंदी अंदरूनी राजनीति और भारत विरोधी ताकतों का हाथ है?