पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एजबैस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, 30 ओवर की समाप्ति के बाद 128/3 पाकिस्तान, लक्ष्य से 110 रन दूर|

29.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद, लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, एक ही रन मिल पाया|


29.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई| NZ vs PAK: Match 33: It's a SIX! Haris Sohail hits Mitchell Santner. Pakistan 127/3 (29.4 Ov). Target: 238; RRR: 5.46

29.3 ओवर (1 रन) सिली पॉइंट पर फील्डर को लगाया, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला, गैप से सिंगल मिला|

29.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

29.1 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा!! हवा में लेकर गेंद स्लिप के आगे गिर गई, रन का मौका नहीं बन पाया|

28.6 ओवर (0 रन) एक बार फिर से टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़, काफी लकुच हरकत देखने को मिल रही पिच से वहां पर|

28.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग शॉट कवर्स पर फील्डर द्वारा, डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया|

28.4 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न, रफ मेंपदने एक बाद गेंद निकल गई बाहर की ओर, कीपर ने किया बाकी का काम|

28.3 ओवर (0 रन) ओह!! गेंद की टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़, पड़ने के बाद काफी बाहर निकल गई गेंद|

28.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| NZ vs PAK: Match 33: Haris Sohail hits Kane Williamson for a 4! Pakistan 120/3 (28.2 Ov). Target: 238; RRR: 5.45

28.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

27.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, एक रन मिला|

27.5 ओवर (0 रन) पुश किया कवर्स की दिशा में गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|

27.4 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

27.3 ओवर (0 रन) ओह!! एक और शार्प अपील, अम्पायर ने नकार दिया, विकेट लाइन की गेंद को आगे आकर खेलने गए, टर्न से बीट हुए, पैड्स से लगकर स्लिप फील्डर के हाथों में गई गेंद, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ लेकिन रन आउट का मौका बन सकता था वहां पर|

27.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

27.1 ओवर (0 रन) कैच की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, एक सही फैसला, बाल बाल बच गए बल्लेबाज़, गेंद पैड्स से लगकर स्लिप की ओर गई गेंद, रफ से पड़कर अंदर की तरफ आई थी गेंद|

26.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन, पैड्स से जा टकराई गेंद, लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे यहाँ पर|

26.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गए|

26.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

26.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन, बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ पंच कर दिया, एक ही रन मिला|

26.2 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ बाबर के 50 रन भी पूरे हुए, कमाल की फॉर्म दिखाते हुए मौजुदा वर्ल्डकप में अपनी टीम के लिए, स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक करते हुए रन हासिल किया| NZ vs PAK: Match 33: FIFTY! Babar Azam completes 50 (65b, 5x4, 0x6). पाकिस्तान 114/3 (26.2 Ovs). Target: 238; RRR: 5.24

26.1 ओवर (1 रन) टर्न के साथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर से दूर रही गेंद, सिंगल मिल गया|

25.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, बाबर उसे सीधे बल्ले से सामने की ओअर खेला रन का मौका नही बन पाया|

25.5 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई बॉल, बाबर उसे डिफेंड कर दिया|

25.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल, सोहेल उसे आगे निकल कर मिड ऑन की तरफ खेला 1 रन हासिल किया|

25.3 ओवर (0 रन) पैड्स लें पर डाली गई गेंद, सोहेल के पैड्स पर लगी रन नही मिला|

25.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बाबर उसे पुल करने गए बल्ले का टॉप एज लगा मिड विकेट की दिशा में गई फील्डर के पास एक टप्पा कहकर गई 1 रन तेजी से पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, बाबर उसे डिफेंड कर दिया रन नही मिला|