NDW vs PAKW: यह वजह बतायी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान से मिली हार के लिए

पाकिस्तान ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में भारत 124 रन ही बना सका और 13 रन से मुकाबला हार गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला विश्व कप में करोड़ों भारतीय फैंस खासे निराश और गुस्से में दिखायी पड़े, जब उस पाकिस्तान टीम ने शुक्रवार को भारत को 13 रन से हरा दिया, जिसे हाल ही में थाइलैंड के हाथों हा झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में भारत 124 रन ही बना सका और 13 रन से मुकाबला हार गया. मैच के बाद हरमनप्रीत ने हार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि बेंच स्ट्रेंथ को मौका देने के कारण हमें हार का मुंह देखना पड़ा. 

SPECIAL STORIES: 

प्रदर्शन, हालात के हिसाब से 4 में से यह पेसर बुमराह की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे, लेकिन....

सूट -बूट पहनकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, कार्तिक और चहल भी नहीं रहे पीछे

भारतीय कप्तान ने कहा कि मैनेजमेंट बाकी बल्लेबाजों को मौका देना चाहता था, जो दुर्भाग्यवश कारगर साबित नहीं हुआ. इसके कारण हमने मैच गंवा दिया, लेकिन इस स्कोर का सफलतापूर्वक चेज किया जा सकता था. हरमन बोलीं हम बाकी बल्लेबाजों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण हमें हार का मुंह देखना पड़ा. इस स्कोर का पीछा किया जा सकता था. 

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजों के स्ट्राइक रोटेन न कर पाना भी हार की एक वजह रहा. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले नए बल्लेबाजों को भी अनुभव मिला और उनका पिच पर समय गुजारना खासा अहम है.  हरमन ने कहा कि मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि टीम मे जो भी नया है, उसे पर्याप्त मौके मिलें. यह बाकी बल्लेबाजों के लिए एक अच्छा मौका था. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते और पाकिस्तानी टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली. हमें मजबूत टीमों के खिलाफ भिड़ने के लिए कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

कोच द्रविड़ ने T20 World Cup से पहले बॉलरों से की यह मांग, क्या पूरी होगी कोच की मांग

'सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के लिए रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय

Advertisement

' टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Waqf Law: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' पर Mamata Banerjee का Yogi Adityanath को जवाब
Topics mentioned in this article