- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच से पहले सीरीज के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है.
- नासिर हुसैन की भविष्यवाणी के अनुसार इंग्लैंड इस सीरीज को तीन-एक से जीत जाएगा और भारत अब कोई मैच नहीं जीतेगा.
- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने तीन मैच जीते हैं.
Anderson–Tendulkar Trophy Winner Prediction by Nasser Hussain: लॉर्ड्स में भारतीय टीम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है. उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. बता दें कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को रिकॉर्ड 336 रन से हराने का कमाल किया था. दूसरे टेस्ट मैच के बाद अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम सीरीज का तीसरा मैच खेलने उतरने वाली है. तीसरे टेस्ट मैच से पहले नासिर हुसैन ने उस टीम को लेकर भविष्यवाणी की है जो सीरीज को 3-1 से जीतने में सफल रहेगी. (Nasser Hussain makes bold prediction for Test Series)
स्काई क्रिकेट के साथ बात करते हुए नासिर से भविष्यवाणी की है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अभी भी इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का विजेता करार दिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने माना है कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को 3-1 से जीत जाएगी. यानी भारत बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाएगा. (Nasser Hussain predicts the scoreline for Test series)
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में कुल 19 मैच हुए हैं जिसमें भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. इस मैदान पर भारत ने आखिरी टेस्ट 2021 में जीता था. भारत और इंग्लैंड के बीच इस ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए आखिरी तीन टेस्ट मैचों में भारत को दो में जीत मिली है.
अब 'होम ऑफ क्रिकेट' यानी क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में किस तरह का परफॉर्मेंस करेगी. यह देखना दिलचल्प होगा. बता दें कि इस मैदान पर भारत के 10 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन शतक लगाने का कमाल किया है. इस मैदान पर भारत का कोई भी कप्तान शतक नहीं लगा पाया है. ऐसे में यह देखना कमाल का होगा कि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल क्रिकेट का मक्का यानी लॉड्स में कप्तान के तौर पर खेलते हुए शतक लगा पाएंगे या नहीं.