रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने चीन के तियानजिन में होने वाले SCO सम्मेलन में नई ताकत का संचार होने की उम्मीद जताई. पुतिन ने भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों को स्वीकार न करने व आर्थिक विकास में बाधा डालने वाले प्रतिबंधों का विरोध किया. SCO के सिद्धांत समान सहयोग, किसी तीसरे पक्ष को निशाना न बनाना और हर राष्ट्र की विशिष्टता का सम्मान करना हैं.