लखनऊ की हार से मुंबई इंडियंस का बंध गया बोरिया-बिस्तर, 2024 से पंड्या एंड कंपनी बाहर

Mumbai Indians Out of IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 के ग्रुप चरण में सभी टीमों को कुल 14-14 मुकाबले खेलने हैं. मुंबई की टीम अपने 12 मुकाबलों में शिरकत कर चुकी है. इस दौरान उसे 8 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि महज 4 मैचों में जीत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya

Mumbai Indians Out of IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में जरुर लखनऊ की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन सबसे बड़ा झटका मुंबई इंडियंस की टीम को लगा है. उसका प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना खत्म हो गई है. अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो उसका गणित कुछ इस प्रकार समझना होगा. 

आईपीएल 2024 के ग्रुप चरण में सभी टीमों को कुल 14-14 मुकाबले खेलने हैं. मुंबई की टीम अपने 12 मुकाबलों में शिरकत कर चुकी है. इस दौरान उसे 8 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि महज 4 मैचों में जीत मिली है. हाल यह है कि पंड्या एंड कंपनी 8 (-0.212) अंकों के साथ अंकतालिका में 9वें स्थान पर काबिज है. टूर्नामेंट में अभी उसे 2 मैच खेलने है. अगर वह दोनों मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो उसके 12 अंक होंगे. 

मौजूदा समय में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 16 (+1.453) अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर काबिज है. वहीं दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स का नाम आता है. आरआर के पास भी 16 (+0.476) अंक हैं और वह रन औसत कमजोर होने की वजह से केकेआर से एक पायदान निचे दूसरे स्थान पर काबिज है. 

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली 10 विकेट से बड़ी जीत के बाद हैदराबाद के नाम 14 (+0.406) अंक हो गए हैं. टूर्नामेंट का 64वां मुकाबला 14 मई को दिल्ली और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास 12-12 अंक हैं. इसमें से जिस टीम को जीत मिलेगी उसके भी 14 अंक हो जाएंगे.

ऐसी प्रस्थिति में अपने आखिरी दोनों मुकाबले जितने के बावजूद मुंबई के 12 अंक ही होंगे जबकि अन्य टीमें 14 या 14 से ऊपर पहुंच जाएंगी. ऐसे में यह पूरी तरह साफ हो गया है कि मुंबई इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, 2 सीनियर खिलाड़ी मारपीट पर उतरे! नसीम शाह ने किसी तरह संभाला

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms