पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रखा है. खासकर विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के स्टाइल ने खूब सुर्खियां बटोरी है. वहीं, दहानी ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक खास बात कही है, जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं. क्रिकेट पाकिस्तान के दिए गए अपने इंटरव्यू में दहानी ने धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए उनकी सलाह का जिक्र किया है. दहानी ने कहा है कि, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान उनकी मुलाकात धोनी से हुई थी. दहानी ने कहा कि, धोनी से मिलना सपने के सच होने जैसा है, उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं, उन्हें शब्दों ने मुझे काफी मोटीवेट किया है. मेरे करियर में उनके शब्द काफी फायदेमंद रहे हैं. बीच मैदान ‘खेल भावना' का ऐसा नजारा, जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे शाकिब अल हसन के फैन
दहानी ने कहा कि, 'उनके शब्द काफी फायदेमंद थे क्योंकि उन्होंने मुझे जीवन के बारे में बताया, जीवन कैसे जीना है, बड़ों का सम्मान करना, उन्होंने कहा कि क्रिकेट में अच्छे और बुरे दिन होंगे लेकिन आपको इसे अपनाना होगा और उस खेल के प्रति समर्पित रहना होगा जिससे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं."
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, 'वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से मिलना चाहते हैं, "मैं न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड का भी फैन रहा हूं, उनकी तरह ही तेज गति से तेज गेंदबाज बनना चाहता था लेकिन उनकी रिटायरमेटं के बाद ऑर्चर की गेंदबाजी मुझे काफी शानदार लगती है. मेरी इच्छा है कि मैं उनसे जल्द मिलूं."
Ranji Trophy: नवजात बेटी के निधन को बिसरा इस क्रिकेटर ने जड़ा शतक, फैंस ने किया सलाम
बता दें कि पीएसके के मैच को दौरान दहानी मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने टूर्नामेंट के पहले क्वॉलिफायर में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को बोल्ड किया था, इसके बाद इस पाक गेंदबाज ने अलग अंदाज में जश्न मनाया था. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपने अंदाज में अफरीदी को जवाब दिया था.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!