Virat Kohli Hundred: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 70वें मैच में विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. विराट का दरअसल आईपीएल हिस्ट्री में यह 7वां शतक है. इसी के साथ वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. क्योंकि इस शतक से पहले क्रिस गेल और विराट कोहली के नाम समान रूप से 6-6 शतक थे. अब किंग कोहली उनसे आगे निकल गए हैं. पूर्व आरसीबी कप्तान ने 61 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से ये शतक लगाया. खास बात ये है कि विराट के बल्ले से यह शतक उस समय आया जब टीम को उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी.
IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
1. विराट कोहली -7
2. क्रिस गेल- 6
3. जॉस बटलर-5
4. केएल राहुल -4
5. डेविड वॉर्नर
बता दें कि विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक दर्ज हैं. वहीं आईपीएल में उनके नाम अब सबसे ज़्यादा 7 शतक हो गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को मिलाकर उनके नाम कुल 82 हो गए हैं. इससे पहले पिछले मुकाबले में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल 2023 में यह लगातार उनका दूसरा शतक है और आईपीएल में वे लगातार दो शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. इनसे पहले शिखर धवन और जॉस बटलर ऐसा कर चुके हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर भी इस शानदार शतक के बाद कोहली की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने भी ट्वीट कर विराट की पारी की जमकर तारीफ की है.
स्टार RCB बैटर विराट कोहली की इस शतकीय पारी के साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस झूम रहे हैं. किंग कोहली के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. कोहली के चाहने वाले उनके शतक की खुशी को अपने ही अंदाज़ में सेलिब्रेट कर रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा