सेंचुरियन में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद इमोशनल हुए शमी, ये है वजह, देखें Video

सेंचुरियन टेस्ट में देश के लिए खास उपलब्धी हासिल करने के बाद मोहम्मद शमी की आंखे नाम हो गई हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
सेंचुरियन:

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले बहुप्रतीक्षित तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो चुकी है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते 26 दिसंबर से सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम (SuperSport Park Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मेहमान टीम इंडिया ने पहले दिन से ही इस महत्वपूर्ण मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. टीम के लिए लंबे ब्रेक के बाद मैदान में उतरे तेज गेंदबाज भी जबरदस्त लय में नजर आए. टीम के लिए बुमराह ने और ठाकुर ने जहां दो-दो विकेट चटकाए. वहीं सिराज ने एक सफलता प्राप्त की. 

सेंचुरियन टेस्ट में इन गेंदबाजों के अलावा ब्लू टीम में जिस गेंदबाज ने सर्वाधिक लोगों को प्रभावित किया. उसमें 31 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल रहा. दरअसल आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय सफर के जल्द समाप्त होने के बाद लोगों ने शमी को अपना जबरदस्त निशाना बनाया था. अब तेज गेंदबाज ने अपने आलोचकों को इस बेहतरीन प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है. उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में टीम के लिए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने एडन मार्क्रम (13), कीगन पीटरसन (15), टेम्बा बावुमा (52), वियान मुलडर (12) और कगिसो रबाडा (25) का विकेट चटकाया. 

Advertisement

इंग्लैंड की 3-0 हार पर नहीं इस बात पर नाराज हैं पीटरसन, लगाई जमकर लताड़

शमी ने तीसरे दिन की समाप्ति के बाद बीबीसीआई टीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे (Paras Mhambrey) से अपने दिल की बात भी साझा की. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा देश के लिए खेलकर जो खुशी मिलती है वह काफी होती है. इसके अलावा उन्होंने आगे के मुकाबलों में भी उम्दा प्रदर्शन करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा वह आगामी मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कल एक खास उपलब्धि भी हासिल की. दरअसल वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 200 विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज बनें. खुशी के इस मौके पर भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने पिता को भी याद किया. इस दौरान वह इमोशनल भी नजर आए. उन्होंने कहा 200वां विकेट प्राप्त करने के बाद जो सेलिब्रेशन मैंने किया वो स्पेशली मेरे पिता के लिए था. 

Advertisement

टीम में आने को बेताब हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी, मैदान में लगाए बड़े-बड़े शॉट, देखें Video

बता शमी के पिता का साल 2017 में देहांत हो गया था. शमी आज जो कुछ भी हैं उसमें उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा. भारतीय तेज गेंदबाज ने हाल ही में अपने पिता के लिए एक भावुक संदेश लिखा था. शमी ने अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, काश वो अपने पिता को एक बार और चलते हुए देख पाते.

Advertisement

सेंचुरियन टेस्ट में जीत की पटकथा तैयार

. ​

Featured Video Of The Day
Sports Top 10: South Africa से सीरीज जीता India, Rohit Sharma फिर बने पिता | Virat Kohli