हमास ने लेफ्टिनेंट हादर गोल्डिन का शव गाजा युद्ध 2014 के बाद पहली बार इजरायल को सौंपा है. गोल्डिन के शव को पहले रेड क्रॉस को सौंपा गया और फिर इजरायल डिफेंस फोर्स को दिया गया है. गोल्डिन की मौत 2014 में हुई थी और वह गाजा युद्ध के दौरान अपहृत अंतिम सैनिकों में से एक थे.