साल 1983 में आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव की TDP ने अपने पहले चुनाव में 46 प्रतिशत वोट लेकर 202 सीटें जीतीं. असम में 1985 के विधानसभा चुनाव में प्रफुल्ल महंता की असम गण परिषद ने 35 प्रतिशत वोट के साथ 64 सीटें हासिल कीं. दिल्ली में 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 30 प्रतिशत वोट लेकर 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी.