BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, मोहम्मद कैफ हुए इमोशनल, बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर रहे हैं उन्हें..'

आईपीएल (IPL Media Rights) की मीडिया अधिकारों की नीलामी से अब तब करीब 46000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी

आईपीएल (IPL Media Rights) की मीडिया अधिकारों की नीलामी से अब तब करीब 46000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की. जय शाह ने ट्वीट करते हुए ये बातें रखी. वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखे. खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह है और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखे. अंपायर गुमनाम नायकों की तरह हैं और बीसीसीआई उनके योगदान को समझता है.'

पूर्व कोच ने बताया, तीसरे टी20 में दो बदलाव संभव, इन्हें मिले प्लेइंग XI में मौका

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif)  ने भी ट्वीट कर बीसीसीआई को शुक्रिया कहा है. कैफ ने अपने ट्वीट में अपने पिता को लेकर बात की है और लिखा,  'मेरे पिता ने 60 प्रथम श्रेणी खेल खेले, 3000 के करीब रन बनाए, 5 शतक लगाएय पैसे नहीं होने पर भी उनकी पीढ़ी ने इस खेल को बढ़ने में मदद की. उनके योगदान को याद कर बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाया है.'

जो रूट ने कीवी गेंदबाज के उड़ाए होश, अचानक 'स्टांस' बदल कर लगा दिया छक्का- Video

इसके अलावा कैफ ने लिखा, 'थैंक्स बीसीसीआई, यह सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है. मेरे पिता, मोहम्मद तारिफ, पेंशन मिलने पर हमेशा बहुत खुश रहते हैं. पैसा सुरक्षा देता है, पहचान आपको गौरवान्वित करती है.'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि थम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हे पहले 15,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे, जबकि 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये और 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे.

Advertisement

जहीर खान ने 3rd T20I से पहले उमरान मलिक को लेकर कही बड़ी बात, 'अब टीम इंडिया को 'X फैक्टर' की जरूरत है

Advertisement

वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी, जिन्हें अब तक 30,000 रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52,500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा 2003 से पहले संन्यास लेने और 22,500 रुपये पाने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को पेंशन के तौर पर अब 45,000 रुपये मिलेंगे. (भााषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
2 माह पहले शादी, फिर अचानक महामंडलेश्वर क्यों बनीं ममता वशिष्ठ?