Mitchell Marsh के शतक से ODI World Cup में बना अनोखा संयोग, 48 साल के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ ऐसा

Mitchell Marsh AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मार्श के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी शतक लगाया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की थी. मार्श 121 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में मार्श ने 10 चौके और 9 छक्के लगाने में सफलता पाई. मार्श का विकेट शाहीन अफऱीदी ने लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mitchell Marsh का तूफानी शतक

Mitchell Marsh AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)  ने भी शतक जमाया. उनके शतक में सबसे खास बात ये है कि आज उनका बर्थडे है. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में बर्थडे के दिन शतक लगाने वाले मार्श दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऐसा संयोग रॉस टेलर के साथ साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बना था. जब वर्ल्ड कप के मैच में बर्थडे के दिन शतक लगाने में सफलता पाई थी. इसके अलावा वनडे में बर्थडे के दिन शतक लगाने वाले मार्श दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. (AUS vs PAK)

अपने जन्मदिन पर वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज
140* - टॉम लैथम Vs नीदरलैंड्स, हैमिल्टन, 2022 (30वां जन्मदिन)
134 - सचिन तेंदुलकर Vs ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998 (25वां)
131* - रॉस टेलर Vs PAK, पल्लेकेले, 2011 (27वां) (ODI World Cup)
130 - सनथ जयसूर्या Vs BAN, कराची, 2008 (39वाँ)
100* - विनोद कांबली Vs इंग्लैंड, जयपुर 1993 (21वां)
121 - मिचेल मार्श Vs PAK, बेंगलुरु, 2023 (32वां) (ODI World Cup)

Advertisement

अपने जन्मदिन पर वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले बल्लेबाज
131* - रॉस टेलर Vs PAK, पल्लेकेले, 2011 (27वां) (ODI World Cup)
121 - मिचेल मार्श Vs PAK, बेंगलुरु, 2023 (32वां) (ODI World Cup)

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मार्श के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी शतक लगाया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की थी. मार्श 121 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में मार्श ने 10 चौके और 9 छक्के लगाने में सफलता पाई. मार्श का विकेट शाहीन अफऱीदी ने लिया. 

Advertisement

डेविड वॉर्नर का वनडे वर्ल्ड कप में पांचवां शतक (Most hundreds in World Cup ODI)

डेविड वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक लगाया तो वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में अपना पांचवां शतक लगाया. ऐसा कर वॉर्नर ने कुमार संगाकारा और रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली है. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 7 शतक अबतक वनडे वर्ल्ड कप में लगाए हैं. वहीं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 6 शतक वनडे वर्ल्ड कप में लगाए हैं. इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने भी वनडे वर्ल्ड कप में कुल  5 शतक लगाने में सफलता पाई थी. 

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5 - डेविड वार्नर

यह भी पढ़ें: इस वजह से विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सभी के सामने कहा- "सॉरी"

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: World Cup 2023: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भी Points Table में नंबर वन पर नहीं पहुंचा भारत, जानिए कारण umpire controversy

दोनों ओपनरों बल्लेबाजों द्वारा विश्व कप  में शतक (Both openers registering hundreds in a World Cup game)
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) Vs ZIM, पल्लेकेले, 2011
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (एसएल) Vs इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2011 क्यूएफ
रोहित शर्मा और केएल राहुल (IND) Vs SL, लीड्स, 2019
डेविड वार्नर और मिशेल मार्श (AUS) Vs PAK, बेंगलुरु, 2023

Featured Video Of The Day
AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे पर Police के साथ बदतमीजी का आरोप, बाइक रोकने पर शुरू हुआ था बवाल