T-20 वर्ल्ड कप के लिए जहां पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी ओर टीम के कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस (Waqar Younis) ने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान बोर्ड ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान की टीम में अनुभवी शोएब मलिक और सरफराज अहमद को टीम में जगह नहीं दी गई है.
पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ दुबई में मैच खेलेगी. पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम के यही खिलाड़ी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी ट्वेंटी -20 सीरीज भी खेलेंगे.
ये भी पढ़ें
* टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, चौंकाते हुए 2 बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, देखें पूरी टीम
* ऋषभ पंत ने मोहम्मद शमी की उम्र का उड़ाना चाहा मजाक, लेकिन गेंदबाज ने यूं जवाब देकर किया ट्रोल
* Video: शतक न बना पाने से गुस्से में Virat Kohli, आउट होने पर ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर जोर से मारा हाथ
* Rohit Sharma ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर पूरा किया शतक, Wife रितिका ने ऐसे किया रिएक्ट- Video
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम:
बाबर आजम कप्तान, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मकसूद, आजम खान, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहदाब खान, हसन अली, हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन, शाहीन अफरीदी.
रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमां, उस्मान कादिर, शाहनवाज दानी
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट