दिल्ली के कालकाजी में बारिश के कारण नीम पेड़ के गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पेड़ गिरने का प्रमुख कारण तेज हवा के साथ जड़ों के आसपास की मिट्टी का बह जाना और शहरीकरण भी एक कारण है. दिल्ली में बारिश के दौरान पेड़ों के उखड़ने की घटनाएं नियमित होती हैं, जिससे कई बार जानमाल का नुकसान होता है.