इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच न खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अहम खिलाड़ी और इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मोईन ने कहा है कि आने वाले समय में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) धोनी की जगह चेन्नी के कप्तान बन सकते हैं. बेन स्टोक्स इन दिनों पूरी तरह फिट नहीं चल रहे हैं. और यही वजह रही कि वह भी मुंबई इंडिंयस के खिलाफ मैच से बाहर रहे. वैसे अली ने बेन स्टोक्स ही नहीं, बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी भावी चेन्नई कप्तान के रूप में लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के खिलाड़ियों की नीलामी में स्टोक्स पर 16.25 करोड़ रुपये खर्च किए, जो दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी इस विश्व कप विजेता हरफनमौला को धोनी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है.
SPECIAL STORIES:
VIDEO देखें: सैमसन ने इस सुपर से ऊपर कैच से माहौल बना दिया, बाज की तरह झपटे और...
एक रिपोर्ट के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मोईन ने इंग्लैंड के अपने कप्तान स्टोक्स के बारे में कहा, ‘‘वह वास्तव में आईपीएल में खेलने का आनंद ले रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी है जहां आप यहां आते हैं और आप खुद ही परिस्थितियों का आनंद लेते हैं और वास्तव में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद करते हैं. वह (स्टोक्स) अपने अनुभव के कारण टीम का अहम सदस्य है.'
मोईन ने कहा, "मुझे लगता है कि भविष्य में इसकी संभावना है क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन एमएस अभी टीम का नेतृत्व कर रहे है और वह कुछ समय के लिए कप्तान रहेंगे.' उन्होंने कहा, ‘भविष्य में कप्तान के लिए हमारे पास कुछ और विकल्प हैं. ऋतुराज एक शानदार खिलाड़ी है जो जिम्मेदारी उठाना पसंद करते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फ्रेंचाइजी क्या चाहती है.'
यहां हैरानी की बात यह है कि मोईन अली ने इस बातचीत में उन रवींद्र जडेजा का नाम नहीं लिया, जिन्हें पिछले सीजन में खुद धोनी ने टीम की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन जब टीम का प्रदर्शन गड़बड़ाया, तो मैनेजमेंट ने फिर एमएस को कप्तान बना दिया. इस बात से जडेजा इतना ज्यादा आहत हुए कि वह बीच टूर्नामेंट से ही चोटिल होकर टीम से हट गए थे. बाद में इस बात ने बड़े विवाद का रूप ले लिया था, लेकिन किसी तरह धोनी ने खुद जडेजा को चेन्नई से जुड़ने के लिए राजी किया. बहरहाल, अब मोईन अली के खुलासे में जडेजा का जिक्र न होने से यह साफ हो चला है कि चेन्नई के मैनेजमेंट की प्राथमिकता क्या हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi